मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

08 जुलाई 2011

डीयूःनॉन कॉलेजिएट की दूसरी कट ऑफ जारी

दिल्ली विश्वविद्यालय ने नॉन कॉलेजिएट वूमेंस एजूकेशन बोर्ड (एनसीडब्ल्यूईबी) की दूसरी कट ऑफ लिस्ट जारी कर दी है। कट ऑफ में ओबीसी छात्राओं को जहां सामान्य श्रेणी की तुलना में 10 फीसदी की छूट दी गई है, वहीं एससी/एसटी छात्राओं को पांच फीसदी की छूट दी गई है। अगर सामान्य श्रेणी की छात्राओं के 65.5 फीसदी से 69.75 फीसदी तक अंक हैं तो ही उन्हें दाखिला मिल सकता है। नॉन कॉलेजिएट की पहली कट ऑफ 70 से 75 फीसदी गई थी। हंसराज और भारती कॉलेज में सामान्य श्रेणी की सभी सीटें फुल हो चुकी हैं। यहां आरक्षित श्रेणी की छात्राओं के लिए अभी भी विकल्प खुले हैं। डीयू के रजिस्ट्रार आरके सिन्हा ने बताया कि नॉन कॉलेजिएट में दाखिले के लिए केवल दो कोर्सो की पढ़ाई होती है, बीए और बीकॉम। छात्राएं अधिक जानकारी के लिए नॉर्थ कैंपस आर्ट्स फैकल्टी स्थित टूटोरियल्स बिल्डिंग में संपर्क कर सकती हैं। जहां शुक्रवार दोपहर दो बजे कट ऑफ लिस्ट बोर्ड पर डिस्प्ले की जाएगी। साथ ही किसी शिक्षा केंद्र पर कब दाखिला प्रक्रिया शुरू होगी। इसकी जानकारी भी कट ऑफ के साथ जारी होगी। अगर किसी छात्रा ने बारहवीं में आर्ट्स के विषय पढ़े हैं और वह कॉमर्स में दाखिला लेना चाहती है तो उसके पांच फीसदी अंक घटा दिए जाएंगे। 13 शिक्षा केंद्रों पर दाखिला फीस जमा कराने की तारीख अलग-अलग निर्धारित की गई है।

नॉन कॉलेजिएट वूमेंस एजुकेशन बोर्ड
बीकॉम की दूसरी कटऑफ लिस्ट केंद्र दाखिला शुरू जनरल एससी/एसटी ओबीसी हंसराज कॉलेज 11.07.11 बंद 70 65 लक्ष्मीबाई कॉलेज 11.07.11 68-71.75 63 58 कालिंदी कॉलेज 12.07.11 68-70.75 63 58 श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज 12.07.11 69-70.75 64 59 जीसस एंड मेरी कॉलेज 13.07.11 69.5-70.75 64.5 59.5 मैत्रेयी कॉलेज 13.07.11 68-70.75 63 58 अर्वाचीन भारती भवन सेंटर 14.07.11 67-69.75 62 57 महाराजा अग्रसेन कॉलेज 14.07.11 67-69.75 62 57 जानकी देवी मेमोरियल कॉलेज 15.07.11 बंद 67 62 माता सुंदरी कॉलेज 15.07.11 68-70.75 63 58 भारती कॉलेज 18.07.11 बंद 67 62 सेंट माग्र्रेट सीसे स्कूल 18.07.11 66-70.75 61 56 पीजीडीएवी कॉलेज 19.07.11 67-69.75 62 57 (अंक प्रतिशत में)(दैनिक जागरण,दिल्ली,8.7.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।