मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

16 जुलाई 2011

उत्तराखंडःएसजीआरआर की सभी सीटें फुल श्रीनगर मेडिकल कालेज की तीन व हल्द्वानी में एमबीबीएस की चार सीटें बची

मेडिकल कालेजों की सरकारी सीटों के आवंटन के लिए चल रही काउंसिलिंग में बारिश के दौरान छात्रों को समस्याओं का सामना करना पड़ा। बारिश के दौरान कई छात्र हाल के अंदर घुस गए जिससे अव्यवस्था पैदा हो गई। आवंटन प्रक्रिया में एसजीसीआर मेडिकल कालेज की सभी दस सीटें फुल हो गई, जबकि श्रीनगर व हल्द्वानी मेडिकल कालेज में अभी कुछ सीटें नहीं भरी हैं। बारिश का असर काउंसिलिंस में भी खासा रहा। छात्रों की भीड़ व उनके साथ आए अभिभावकों को बारिश से बचने के लिए इधर-उधर आसरा लेना पड़ा। दिक्कत इस बात यह रही कि सीटों की आवंटन प्रक्रिया के दौरान छात्र- छात्राओं के लिए मजबूरी रही कि उन्हें सीटों के आवंटन के लिए हाल के अंदर ही खड़ होना पड़ा। हाल के अंदर तमाम छात्र-छात्राओं की भीड़ जुटने से खड़े होने की जगह नहीं रही। जानकारी के मुताबिक श्रीनगर मेडिकल कालेज की 85 सीटों में से 82 सीट भर गई हैं। बाकी बची तीन सीट में से दो फिजीकल हैंडीकेप व एक जम्मू-कश्मीर कोटे की है। ऐसे ही हल्द्वानी मेडिकल कालेज की 85 सीटों में से 81 भर गई हैं। उत्तरांचल डेंटल कालेज में बीडीएस की अभी 37 सीटें खाली हैं। सीमा डेंटल कालेज में बीडीएस की 15 सीट खाली हैं(राष्ट्रीय सहारा,देहरादून,16.7.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।