मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

01 जुलाई 2011

डीयूःसामान्य छात्रों को दी जाएंगी ओबीसी की बची हुई सीटें

सामान्य श्रेणी के छात्रों के लिए अभी डीयू के जिन कॉलेजों में हाउसफुल का बोर्ड लगा है, वहां पांचवीं कट ऑफ के बाद दाखिला मिल सकता है। इसकी जानकारी कॉलेज अपने नोटिस बोर्ड और वेबसाइट पर देंगे। दरअसल डीयू की कट ऑफ में इस बार 13 फीसदी तक के उछाल के बाद भी कॉलेजों में सामान्य श्रेणी की सीटें भर चुकी हैं। अधिकांश कोर्सो में ओबीसी के लिए तीसरी कट ऑफ जारी की गई है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार कॉलेज सामान्य श्रेणी की तुलना में ओबीसी छात्रों को 10 फीसदी तक ही कट ऑफ में रियायत दे सकते हैं। दयाल सिंह सांध्य कॉलेज के प्राचार्य डा. दीपक मल्होत्रा ने बताया कि डीयू में ओबीसी के लिए 27 फीसदी आरक्षण लागू है। पांच कट ऑफ के तहत 13 अगस्त तक दाखिले होंगे। अगर इस दौरान ओबीसी की सीटें खाली रह जाती हैं तो उन्हें सामान्य श्रेणी में कन्वर्ट कर दिया जाएगा। जिसके बाद कॉलेज उन्हें भरने के लिए नोटिस बोर्ड पर सूचना जारी करेगा। कॉलेज के सभी कोर्सो में सामान्य श्रेणी की सीटें भर चुकी हैं। ओबीसी श्रेणी के छात्रों के लिए चौथी कट ऑफ में एक-एक फीसदी की गिरावट की जाएगी। भारती कॉलेज की प्राचार्य डा. प्रमोदनी वर्मा ने बताया कि उनके कॉलेज में कुल 750 सीटें हैं। जिनमें से करीब 450 सीटों पर दाखिले हो चुके हैं। बीए प्रोग्राम, अंग्रेजी ऑनर्स और संस्कृत ऑनर्स में उनके यहां अभी भी सीटें खाली हैं। जबकि ओबीसी छात्राओं के लिए सभी कोर्सो में विकल्प खुले हैं। अगर पांचवीं कट ऑफ के बाद कॉलेज में सीटें बच जाएंगी तो उन्हें सामान्य श्रेणी की छात्राओं को आवंटित किया जाएगा। श्यामलाल, भीमराव आंबेडकर, जाकिर हुसैन और रामलाल आनंद कॉलेज के प्राचार्यो का भी यही तर्क ही कि अगर ओबीसी की सीटें खाली रह जाएंगी तो उन्हें सामान्य श्रेणी के छात्रों को आवंटित किया जाएगा(दैनिक जागरण,दिल्ली,1.7.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।