मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

31 जुलाई 2011

पश्चिम बंगाल:अल्पसंख्यकों के लिए बनेगा रोजगार बैंक

राज्य सरकार मुसलमानों के अलावा बौद्ध, सिख तथा इसाई अल्पसंख्यक समूह आधारित विशेष रोजगार बैंक के गठन की प्रक्रिया शुरू कर रही है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शनिवार यहां नेताजी इंडोर स्टेडियम में राज्य अल्पसंख्यक विकास व वित्त निगम की ओर से मुसलमानो-बौद्धों, सिखों-इसाइयों को ऋण व समुदाय के छात्रों के लिए शिक्षावृत्ति प्रदान कार्यक्रम में बोल रही थीं। उन्होंने कहा कि सम्बन्धित जाब बैंक में समुदाय के विभिन्न स्तर के छात्रों के आंकड़े रखे जाएंगे। किसी भी क्षेत्र में रोजगार की जरूरत के मुताबिक छात्रों को प्लेस करने में सुविधा होगी। इस मौके पर प्री मेट्रिक से लेकर उच्च स्तरीय पढ़ाई के लिए मुस्लिम समुदाय के छात्रों को शिक्षावृत्ति चेक सौंपे गए। कार्यक्रम में करीब 50 हजार अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों में 21.37 करोड़ के शिक्षा वृत्ति व ऋण चेक बांटे गए। उल्लेखनीय है कि इस साल अल्पसंख्यक विकास वित्त निगम की तरफ से समुदाय के 7.05 लाख लोगों में ऋण तथा शिक्षावृत्ति वितरित करने का लक्ष्य है। अगले वर्ष संख्या को 8.65 करते हुए राशि को 180 करोड़ तक करने का प्रस्ताव है। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में मौजूद मेयर से कोलकाता में 5000 आवास अल्पसंख्य समुदाय के लोगों के लिए बनाने का प्रस्ताव दिया। इसके साथ करीब 7 हजार समुदाय की सात हजार महिलाओं को बतौर आंगनबाड़ी सहायिकाओं के तौर पर नियुक्त करने का खाका तैयार किया जा रहा है। ममता बनर्जी ने कहा कि उनकी सरकार ने मात्र 2 महीने में समुदाय के विकास का रोडमैप तैयार करने पर अच्छी शुरूआत कर दी है। सभी जिलों में अल्पसंख्यक विकास कार्यालय खुलेंगे।(दैनिक जागरण,कोलकाता, 31.7.11)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।