मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

14 जुलाई 2011

झारखंडःसितंबर तक शिक्षक नियुक्त करने का निर्देश

मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने मानव संसाधन विभाग की समीक्षा करते हुए शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया सितंबर तक पूरा करने का निर्देश दिया है. बैठक में मानव संसाधन मंत्री बैद्यनाथ राम, मुख्य सचिव एसके चौधरी, विकास आयुक्त देवाशीष गुप्ता समेत विभागीय पदाधिकारी मौजूद थे.
सीएम ने कहा कि राज्य के तकनीकी उच्च शिक्षा संस्थानों से डिग्री लेकर शिक्षित युवा रोजगार की तलाश अन्यत्र करते हैं. जबकि राज्य के तकनीकी रिक्तियों में अपेक्षित आवेदन प्राप्त नहीं होते हैं. उन्होंने शिक्षा विभाग को तकनीकी संवर्गो के लिए सरलीकृत नियमावली बनाने का निर्देश दिया.
- जो निर्देश दिये -
* शिक्षा अधिकार अधिनियम के प्रावधानों को जमीनी हकीकत के तौर पर उतारें.
* बाल अधिकारों के लिए राज्य स्तरीय आयोग का गठन हो.

* प्लस टू विद्यालयों की रिक्तियों को भरा जाये.
* शिक्षकों को समय पर वेतन मिले.
* अगले वर्ष तक प्रत्येक स्तर पर शिक्षकों की बहाली करें.
* मॉडल स्कूल में शिक्षा गुणवत्तापूर्ण होनी चाहिए.
* विद्यालयों में पेयजल एवं शौचालय की व्यवस्था हो.(प्रभात खबर,रांची,14.7.11)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।