मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

14 जुलाई 2011

बिहार विश्वविद्यालय के इनकार से तुर्की के 90 छात्रों का करियर अधर में

राजकीय शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय तुर्की के सत्र 2009-10 में नामांकित 90 छात्रों का भविष्य एक बार फिर अधर में है. बीआरए बिहार विवि ने इन छात्रों की परीक्षा लेने से इस साल भी इनकार कर दिया है. इसके कारण इन छात्रों का एक साल और बरबाद हो गया है.
अगर कॉलेज प्रशासन का यही रवैया रहा तो अगला साल भी बरबाद हो सकता है. कॉलेज ने नामांकन के महीनों बाद भी इन छात्रों का पंजीयन अब तक विवि से नहीं कराया है. इसके कारण विवि ने नौ अगस्त से शुरू होने वाली बीएड परीक्षा में इन छात्रों को शामिल करने से इनकार कर दिया है.

गौरतलब है कि तुर्की बीएड कॉलेज में सत्र 2009-10 से पढ़ाई शुरू हुई थी. सत्र 2009-10 में कुल सौ सीटें निर्धारित थी. इसमें से 90 सीटों पर छात्रों का नामांकन हुआ था.

नहीं मिली रसीद
दिलचस्प यह है कि सत्र 2009-10 में छात्रों का नामांकन कई माह पहले हो चुका है. आज तक छात्रों को नामांकन रसीद नहीं मिली.
(देवेश कुमार,प्रभात खबर,मुजफ्फरपुर,14.7.11)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।