मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

12 जुलाई 2011

रेलवे में संरक्षा श्रेणी के सवा लाख पद खाली

रेलवे में संरक्षा श्रेणी के एक लाख 22 हजार पद अब भी खाली पड़े हैं। इनमें असिस्टेंट स्टेशन मास्टर, असिस्टेंट लोको पायलट, जूनियर इंजीनियर, प्वाइंट्स मैन, टेक्निकल खलासी, पोर्टर और गैंगमैन के पद शामिल हैं। ममता बनर्जी ने रेलमंत्री बनने के बाद संरक्षा श्रेणी के एक लाख 38 हजार खाली पदों को भरने के लिए भर्ती अभियान शुरू किया था। लेकिन मुंबई के पर्चा लीक कांड और सीबीआइ जांच से इसमें डेढ़ साल का विलंब हो गया। पिछले दो सालों में संरक्षा श्रेणी के केवल 16 हजार पद भरे जा सके हैं। इनमें ज्यादातर भूतपूर्व सैनिक शामिल हैं। विशेष श्रेणी से आने की वजह से इनकी नियुक्ति तो बिना किसी झमेले के हो गई। लेकिन बाकी नियुक्तियां विभिन्न वजहों से लटकी हुई हैं। रेलवे बोर्ड के अधिकारियों के मुताबिक इनमें 36,900 पदों के बारे में वर्ष 2006-08 के दौरान विभिन्न चरणों में अधिसूचना जारी की गई थी। लेकिन मुंबई में डेढ़ साल पहले हुए पर्चा लीक के कारण परीक्षा प्रणाली को पूरी तरह बदलना पड़ा। नई प्रणाली को आठ महीने पहले ही हरी झंडी दी गई है। इसके बाद भर्ती प्रक्रिया को पुन: प्रारंभ किया गया है। लिहाजा इन पदों के लिए अब इस साल अक्टूबर में लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। बाकी 85,068 पदों के लिए पिछले साल दिसंबर में अधिसूचना जारी की गई थी। इन पदों के लिए देश भर से तकरीबन एक करोड़ 32 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इनकी भर्ती के लिए अगले साल किसी समय परीक्षा होगी, जिसकी तारीख बाद में तय की जाएगी(दैनिक जागरण,दिल्ली,12.7.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।