मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

22 जुलाई 2011

कर्नाटक ने कई राज्यों में आईटी के प्रसार का बीड़ा उठाया,यूपी-बिहार भी होंगे आईटी रथ पर सवार

सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र में देश-दुनिया में धाक जमा चुका कर्नाटक अब इस क्रांति में यूपी, बिहार तथा देश के अन्य राज्यों को भी भागीदार बनाना चाहता है और उसने इस दिशा में पहल की है। कर्नाटक के मुख्य सचिव (आईटी) एमएन विद्याशंकर ने संवाददाताओं को बताया कि बिहार ने उसके प्रस्ताव पर सकारात्मक रुख दिखाया है और सम्बद्ध मंत्री को बेंगलुरू आईटी डाट बिज (प्रदर्शनी) में भेजने की इच्छा जताई है। कर्नाटक सरकार तथा एसटीपीआई हर साल बेंगलुरू में इस प्रदर्शनी का आयोजन करती है जो देश विदेश में काफी प्रतिष्ठा अर्जित कर चुकी है। विद्याशंकर ने कहा कि देश में डिजीटल डिवाइस यानी कंप्यूटर तथा अन्य आईटी सेवा और साधन की पहुंच रखने वाले और उससे वंचित वर्ग के बीच की खाई पाटने के लिए जरूरी है कि आईटी क्रांति का लाभ समाज के आम लोगों तथा देश के उन दूर दराज के इलाकों तक पहुंचाया जाए जो अभी इससे वंचित हैं। इसी उद्देश्य से बिहार, उत्तराखंड, झारखंड, राजस्थान, गुजरात जैसे राज्यों को इस प्रदर्शनी में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। अधिकारियों ने अहमदाबाद में गुजरात सरकार के अधिकारियों से भी इस संबंध में मुलाकात की है। गुजरात सरकार ने भी इस आयोजन में भागीदारी पर सहमति जताई है। सचिव ने बताया कि आने वाले दिनों में ऐसी ही बैठक चंडीगढ़, लखनऊ, जयपुर सहित अन्य प्रमुख शहरों में होगी। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर तथा पूर्वोत्तर राज्यों को भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। साफ्टवेयर टेक्नालाजी पार्क आफ इंडिया (एसटीपीआई) बेंगलुरू के निदेशक जे. पार्थसारथी ने बताया कि इस साल बेंगलुरू में आईटी डाट बिज प्रदर्शनी 18-20 अक्टूबर को होगी और इसकी थीम ‘इंडिया इन्नोवेट’ रखी गई है। इसमें दुनिया भर की 160 से अधिक दिग्गज कंपनियां तथा 10 राज्यों के भाग लेने की संभावना है। इन शीर्ष अधिकारियों ने आईटी लाभ को राज्य के गैर महानगरीय इलाकों तक ले जाने के प्रयासों का भी जिक्र किया और बताया किेरूरल बीपीओ वहां रोजगार सृजन में बड़ी भूमिका निभा रहा है(राष्ट्रीय सहारा,दिल्ली,2.7.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।