मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

11 जुलाई 2011

लखनऊ विवि : ऑनलाइन आवेदन में गलतियों की भरमार

स्नातक कर चुके छात्रों ने लखनऊ विश्वविद्यालय में पीजी के ऑनलाइन आवेदन में बेशुमार गलतियां की हैं। किसी ने अंक गलत लिखे हैं तो किसी ने जाति-वर्ग। छिटपुट गलतियों के कारण अभ्यर्थियों के फार्म निरस्त हो सकते हैं। लविवि में प्रवेश के समन्वयक प्रो.पद्मकान्त ने बताया कि अभ्यर्थियों को पासवर्ड भेज दिए गए हैं। अंतिम तिथि के पहले ही आवेदन फार्म की गलतियां दूर की जा सकती हैं। लखनऊ विवि में पीजी, एलएलएम, एलएलबी (तीन साल), पीजी डिप्लोमा और एमफिल में प्रवेश की प्रक्रिया ऑनलाइन है। आवेदन शुरू हो चुके हैं और अंतिम तिथि 20 जुलाई है। आवेदन में गलतियों की भरमार है। इनको दूर करने के लिए लविवि प्रशासन ने आवेदन करने वाले सभी अभ्यर्थियों को पासवर्ड भेजे हैं। प्रो.पद्मकान्त ने बताया कि अभ्यर्थी आवेदन फार्म का प्रिंट आउट निकालकर जांच लें। उसमें गलतियां तलाश कर पासवर्ड से दोबारा लॉगिन करके गलतियों को दूर कर लें। किसी प्रकार की समस्या आने पर हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते है। इस बारे में प्रो. पद्मकान्त, डॉ.अनिल मिश्र, डॉ. पंकज माथुर, डॉ.अनित्य गौरव, डॉ.अनूप भारतीय और डॉ.राजीव पांडेय से संपर्क किया जा सकता है। अंतिम तिथि बाद संशोधन का मौका नहीं दिया जाएगा। जिन अभ्यर्थियों को अभी अंकतालिका प्राप्त नहीं हुई है वे अभ्यर्थी चालान कटवा लें और अंकतालिका मिलने के बाद ही फार्म भरें(दैनिक जागरण,लखनऊ,11.7.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।