मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

22 जुलाई 2011

मध्यप्रदेशःतीन दौर पूरे, स्कूलों में अब भी एक हजार सीटें खाली

शिक्षा का अधिकार (आरटीई) कानून के तहत बुधवार को हुई तीसरे चरण की लॉटरी के बाद भोपाल जिले के 1247 गरीब बच्चों को प्राइवेट स्कूलों में एडमिशन दे दिया गया। लॉटरी के तीन दौर पूरे हो चुके हैं, लेकिन जिले के विभिन्न स्कूलों में अब भी 943 सीटें खाली हैं।

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) से संबंधित स्कूलों में दो चरणों के बाद खाली रहीं 273 में से 196 सीटों पर एडमिशन दिए गए। हालांकि कुछ सीबीएसई से संबद्ध स्कूलों की जानकारी गुरुवार देर शाम तक जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय (डीईओ) में नहीं पहुंच सकी थी। डीईओ सीएम उपाध्याय ने बताया कि सीबीएसई स्कूलों में 25-30 सीटों के खाली रहने के आसार हैं। साथ ही यह भी पता लगाया जाएगा कि उन स्कूलों में यह सीटें कैसे खाली रह गईं।

माशिमं से संबंधित स्कूलों की स्थिति
इधर, माशिमं से संबंधित जिले के लगभग 1250 स्कूलों में 1051 गरीब व वंचित वर्ग के बच्चों को एडमिशन दिया गया। इसके बावजूद अब भी इन स्कूलों में 943 सीटें खाली हैं। जिला परियोजना समन्वयक केके अग्रवाल ने बताया कि बैरसिया ब्लॉक के सभी स्कूलों की सीटें पूरी भर गई हैं। वहीं, अन्य ब्लॉकों में खाली रही सीटों को भरने के लिए फिर से कवायद होगी।


भोपाल जिले में आरटीई के तहत आए कुल 2,193 आवेदन
सीबीएसई स्कूलों में खाली सीटें 273
तीसरे चरण में एडमिशन के लिए आवेदन 927
गरीब व वंचित वर्ग के बच्चे, जिन्हें मिला एडमिशन 196
माध्यमिक शिक्षा मंडल से संबंधित स्कूलों में आवेदन 1,266
गरीब व वंचित वर्ग के बच्चे, जिन्हें मिला एडमिशन 1,051
अब भी खाली सीटों की संख्या 943
सीबीएसई और माशिमं से संबंधित स्कूलों में कुल भरी गई सीटें 1247(दैनिक भास्कर,इन्दौर,22.7.11)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।