मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

04 जुलाई 2011

कोटा में फिंगरप्रिंट से काउंसलिंग

शहर में बच्चों की रूचि का बिना बात किए पता किया जा सकेगा। बच्चों के अंगुलियों के निशान लिए जाएंगे और उसी के जरिए काउंसलिंग की जाएगी। फुमाइट राजस्थान और थम्बकल टेक्नोलॉजीज के संयुक्त प्रयास से कोटा के कोटिल्य सामुदायिक भवन में आयोजित कार्यक्रम में थम्बरूल डीएमआईटी (डर्मेटोग्लायफिक मल्टीपल इंटेलीजेंस टेस्ट) सेंटर की शुरूआत की गई। महावीर नगर द्वितीय रंगबाड़ी रोड पर शुरू किए गए इस संस्थान में बच्चों की काउंसलिंग अंगुलियों के निशान के जरिए की जाएगी।
थम्बकल टेक्नोलॉजीज के प्रबंध निदेशक करण बहल ने बताया कि यह टेस्ट पूरी तरह वैज्ञानिक है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.आर.पी.यादव ने यहां कहा कि यह तकनीकी बच्चों व अभिभावकों के लिए बेहतर साबित हो सकती है। युवाओं को प्रभावी कार्यक्षेत्र नहीं मिल पाने के कारण कुंठा के शिकार हो जाते हैं। मध्यप्रदेश से आए डीआईजी (लॉ) जीपी विजयवर्गीय और मनोचिकित्सक डॉ.देवेन्द्र विजयवर्गीय ने भी डीएमआईटी तकनीक को बहुत उपयोगी बताया(राजस्थान पत्रिका,कोटा,2.7.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।