मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

10 अगस्त 2011

यूपीः12 के बाद नहीं जमा होगी बीएड फीस

प्रदेश में बीएड की काउंसिलिंग मंगलवार को खत्म हो गई। सीटें भरने के लिए काउंसिलिंग दो दिन तक बढ़ाई गई थी लेकिन यह कवायद कुछ खास रंग नहीं दिखा पाई है। तकरीबन साढ़े तीन हजार सीटें अब भी खाली रहने की संभावना है। सिटी कोऑर्डिनेटर डॉ.पवन अग्रवाल ने बताया कि फीस जमा न करने वाले अभ्यर्थियों के लिए 12 अगस्त तक मौका है। इस दिन शाम पांच बजे तक ही छात्र फीस जमा कर सकते हैं। बीएड काउंसिलिंग के आखिरी दिन प्रदेश में रैंक 3,40,001 से 4,96,954 तक के अभ्यर्थियों को मौका दिया गया। प्रदेश में 3536 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया जबकि 3305 ने सीट लॉक की। राजधानी में भी 301 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया और 261 ने कॉलेजों के विकल्प भरे। मंगलवार को काउंसिलिंग में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को बुधवार को आवंटन पत्र जारी किए जाएंगे। बहुत से अभ्यर्थियों ने अभी तक फीस जमा नहीं की है, इन सभी को 12 अगस्त तक का समय दिया गया है। इन तिथि के बाद किसी की भी फीस जमा नहीं की जाएगी। बीएड में विज्ञान वर्ग की सीटें अभी तक नहीं भरी जा सकी हैं। इन सीटों को भरने के लिए दो दिन की काउंसिलिंग बढ़ाई भी गई थी लेकिन सीटें फिर भी खाली बच गई हैं(दैनिक जागरण,लखनऊ,10.8.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।