मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

10 अगस्त 2011

अजमेरःकम्प्यूटर ऑपरेटरों का मानदेय बढ़ा

अजमेर विद्युत वितरण निगम प्रशासन ने कम्प्यूटर ऑपरेटरों का मानदेय बढ़ा दिया है। अब इन्हें प्रतिमाह निगम की ओर से 3900 रूपए भुगतान किया जाएगा। यह निर्णय हाल ही निगम के निदेशक मण्डल की बैठक में किया गया।

निगम ने उन कम्प्यूटर ऑपरेटरों का मानदेय बढ़ाया है जो निगम के कम्प्यूटर पर जॉब वर्क कर रहे हैं। पूर्व में कम्प्यूटर ऑपरेटरों को 2800 रूपए दिए जाते थे इसमें टीडीएस आदि की कटौती के बाद उन्हें 2200 रूपए ही मिलते थे।राज्य सरकार ने कम्प्यूटर ऑपरेटरों को उच्च कुशल (हाईस्किल्ड) मानते हुए इन्हें माह में प्रतिदिन 205 रूपए न्यूनतम मजूदरी सहित प्रतिमाह 5330 रूपए दिए जाने की अधिसूचना 27 दिसम्बर को 2010 को जारी की थी। यह 1 जनवरी 2011 से प्रभावी है। इसमें साप्ताहिक अवकाश का वेतन भी शामिल है।
निगम अधिकारियों का कहना है कि निगम ने इसके लिए एक कमेटी बनाई थी। कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर निगम स्तर पर जितना हो सकता है उससे अधिक किया गया है। अधिकतर ऑपरेटरों के पास उच्च कुशल की श्रेणी में योग्यता व दस्तावेज उपलब्ध नहीं है(राजस्थान पत्रिका,अजमेर,10.8.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।