मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

28 अगस्त 2011

आरटेट परीक्षा परिणाम घोषित


राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड आरटेट (राजस्थान अध्यापक पात्रता)परीक्षा (2011)का परिणाम रविवार दोपहर 2 बजे घोषित किया गया। जिसमें दो चरणों के परिणाम घोषित किए गए हैं। पहले स्तर यानी प्राथमिक के लिए हुए परीक्षा में सामान्य वर्ग के पुरुषों का प्रतिशत 33.84 और महिलाओं का प्रतिशत 53.81 परिणाम रहा। वहीं ओबीसी में पुरुषों का प्रतिशत 60.79 और महिलाओं का प्रतिशत 62.44 परिणाम रहा। उच्च माध्यमिक के लिए हुए परीक्षा में सामान्य श्रेणी के पुरुष का परीक्षा परिणाम 25.04 प्रतिशत रहा। जबकि महिलाओं का प्रतिशत 46.93 रहा। ओबीसी में पुरुषों का प्रतिशत 53.97 परिणाम रहा। वहीं ओबीसी महिलाओं का प्रतिशत 56.87 है। बोर्ड सचिव मिरजू राम शर्मा के मुताबिक परीक्षा 31 जुलाई को हुई थी, इसमें करीब छह लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे। परिणाम आरटीईटी की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
इसे देखने के लिए लॉग लॉन करें http://www.rtet.com/(दैनिक भास्कर,जयपुर-अजमेर,28.8.11)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।