मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

16 अगस्त 2011

इग्नू में मनपसंद पेपर चुनने का मिलेगा मौका

इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) में जल्द ही छात्रों को पढ़ाई के लिए अपने मनपसंद पेपर चुनन का मौका मिलेगा। ताकि छात्रों को उ स खास पेपर पर विशेष अध्ययन करने का मौका मिले। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इग्नू के कु लपति प्रो. वीएल राजशेखरन पिल्लै ने कहा कि इग्नू पढ़ाई को सरल और सहज बनाने के लिए पहल कर रहा है ताकि सभी के लिए शिक्षा सुलभ हो सके । उन्होंने क हा कि इग्नू पेपर के हिसाब से रजिस्ट्रेशन योजना की शुरुआत करने जा र हा है । इसके तह त कि सी भी प्रोग्राम के पेपर को चुन सक ते हैं । उ न्होंने बताया कि इस योजना के तहत छात्र किसी एक पेपर का चयन कर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं । जैसे पीजी डिप्लोमा इन जर्नलिज्म एंड मास क म्युनिकेशन प्रोग्राम के छात्र अगर सिर्फ पब्लिक रिलेशन पेपर में यह डिग्री हासिल कर सकते हैं और वह उसी पेपर की परीक्षा दे सकते हैं(हिंदुस्तान,दिल्ली,16.8.11) ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।