मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

10 अगस्त 2011

हिन्दू कॉलेज में स्पोर्ट्स व ईसीए कोटे के दाखिलेःडीयू ने प्रथम दृष्ट्या पाई गड़बड़ी


हिन्दू कॉलेज में खेल और ईसीए कोटे के दाखिलों को लेकर मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। विविद्यालय प्रशासन ने इस मामले में कॉलेज को भेजे अपने जवाब में कहा है कि कॉलेज में इन कोटों की दाखिला प्रक्रिया में प्रथम दृष्टया गड़बड़ी पाई गई है, इसलिए कॉलेज प्रशासन आवश्यक कार्रवाई करे। कॉलेज प्रशासन अब बुधवार को प्रबंध समिति की बैठक में विविद्यालय के पत्र को रखेगा। उधर, स्पोर्ट्स व ईसीए कोटे से दाखिले के लिए ट्रायल दे चुके एक छात्र के अभिभावक ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। हाईकोर्ट ने इस मामले में डीयू व कॉलेज को नोटिस देकर जवाब मांगा है। गौरतलब है कि हिंदू कॉलेज को छोड़कर डीयू के लगभग सभी कॉलेजों में खेल और ईसीए कोटे की दाखिला प्रक्रिया खत्म हो चुकी है। दरअसल, कॉलेज में इन कोटों से दाखिला प्रक्रिया पूरी होने के बाद कुछ शिकायतें आई थीं, जिसके कारण कॉलेज ने एडमिशन लिस्ट 12 जुलाई से रोक रखी है। उधर, इन कोटों से जुड़े विद्यार्थी और अभिभावक लगातार कॉलेज के चक्कर काट रहे हैं। अभिभावकों का कहना है कि यदि 12 जुलाई को दाखिला सूची बन चुकी थी, तो उसके एक दो दिन बाद ही यह नोटिस जारी कर जांच कमेटी बैठा देनी चाहिए थी। आखिर कॉलेज ने इतनी देरी क्यों की। अभिभावकों का कहना है यदि अब उनके बच्चों को कॉलेज में दाखिला नहीं मिला तो कहीं और नहीं मिलेगा। गौरतलब है कि डीयू के कॉलेजों में दाखिले की अंतिम तिथि 31 अगस्त है। हिन्दू कॉलेज में ईसीए कोटे का प्राथमिक ट्रायल 4, 5 व 6 जुलाई को लिया गया था। इसके बाद फाइनल ट्रायल 8 और 9 जुलाई को लिया गया था। फाइनल सूची तैयार होकर 12 जुलाई को घोषित होनी थी। इसी प्रकार खेल कोटे के ट्रायल भी हुए थे। लेकिन दोनों की सूची जारी नहीं की गई। अभिभावक जब कॉलेज पहुंचे तो उन्हें बताया गया कि दाखिला प्रक्रिया में गड़बड़ी की शिकायतों के कारण लिस्ट रोकी गई है(राष्ट्रीय सहारा,दिल्ली,10.8.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।