मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

01 अगस्त 2011

कांस्टेबल भर्ती में शारीरिक मानदंडों की होगी डिजीटल गणना

पुलिस और अर्धसैनिक बलों में कांस्टेबल पद पर भर्ती के दौरान हुए हालिया विवादों के मद्देनजर सरकार की अब रेडियो फ्रीक्वेंसी टैग का इस्तेमाल और शारीरिक मानदंडों की डिजीटल गणना शुरू कर प्रक्रि या को पारदर्शी बनाने की योजना है। केंद्रीय गृह मंत्री पी चिदंबरम ने पिछले वर्ष केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में भर्ती के दौरान विवाद होने के बाद भर्ती नीति की गहन समीक्षा करने को कहा था। इसी के बाद यह नया प्रस्ताव आया है। पुलिस अनुसंधान और विकास ब्यूरो (बीपीआरडी) ने भर्ती प्रक्रि या को पूरी तरह पारदर्शी बनाने के लिए कई उपाय सुझाए हैं। इनमें पुलिस में शामिल होना चाह रहे उम्मीदवारों के शारीरिक मानदंडों को मापने की प्रक्रि या को डिजीटल बनाने, शारीरिक परीक्षा के दौरान रेडियो फ्रीक्वेंसी पहचान पण्राली वाले टैग का इस्तेमाल करने, उम्मीदवारों का बायोमेट्रिक पण्राली के जरिए परीक्षण करने और परीक्षा के दौरान जालसाजी की आशंकाओं को कम करने के लिए उत्तर पुस्तिका में ऑप्टिकल अंक पहचान पण्राली का इस्तेमाल करना शामिल है। अब तक उम्मीदवारों के कद और सीने संबंधी माप को हाथ से ही दस्तावेजों में दर्ज किया जाता है। सिफारिशों पर अमल के बाद यह काम डिजीटल तरीके से होने लगेगा। उम्मीदवारों के सीने और कद का नाप डिजीटल उपकरण की मदद से लिया जाएगा। इससे किसी उम्मीदवार को आयोग्य करने के लिए गलत नाप लेने की शिकायतों को दूर करने में मदद मिलेगी। सरकार ने शारीरिक परीक्षा के दौरान रेडियो फ्रीक्वेंसी टैग का इस्तेमाल करने की भी सलाह दी है। परीक्षा के तहत उम्मीदवारों को कुछ दूरी तक दौड़ने को कहा जाता है(राष्ट्रीय सहारा,दिल्ली,1.8.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।