मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

16 अगस्त 2011

एएमयू का स्कूल खोलने का प्रस्ताव खारिज

मुसलिम बच्चों में शिक्षा का स्तर बढ़ाने के लिए एएमयू ने अपने अधीन कुछ नए स्कूल खोलने का प्रस्ताव एचआरडी मंत्रालय को भेजा था, जिसे मंत्रालय ने खारिज कर दिया। मंत्रालय का तर्क था कि विश्वविद्यालय का काम स्कूली शिक्षा देना नहीं, बल्कि उच्च शिक्षा पर ध्यान देना है। यह प्रस्ताव स्कूलों में दाखिले को लेकर हो रही मारामारी को देखते हुए भेजा था।इस वर्ष एएमयू के अब्दुल्ला नर्सरी में दाखिले को लेकर हो रही मारामारी को देखते हुए एएमयू के कुलपति प्रो. पीके अब्दुल अजीज ने जिलाधिकारी को एक पत्र लिखकर शहर में नर्सरी स्कूल खोलने का सुझाव दिया है। एएमयू ने एचआरडी मंत्रलाय को करीब एक साल पहले स्कूल खोलने का प्रस्ताव भेजा था। कुछ महीने पहले ही इसका जवाब एएमयू को मिला है। इससे एएमयू की परेशानी और अधिक बढ़गई है। एएमयू के अब्दुल्ला नर्सरी में 90 सीट हैं। इसमें इस साल 2674 आवेदन आए। 90 सीट में 20 फीसदी यानि 18 सीट कुलपति को नामाकंन करने का अधिकार है, जब कि 36 सीटें जनरल हैं और 36 सीट एएमयू कर्मचारियों के लिए रिजर्व हैं। स्कूल प्रशासन ने 90 सीट सेल्फ फाइनेंस सिस्टम के अनुसार शाम की शिफ्ट में खोली हैं। इसमें 250 आवेदन आए। सेल्फ फाइनेंस की सुवधि केवल एएमयू के कर्मचारियों के लिए ही है(अमर उजाला,अलीगढ़,स्वतंत्रता दिवस,2011)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।