मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

21 अगस्त 2011

झारखंड में शिक्षकों का जोरदार प्रदर्शन

झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ ने अपनी चार सूत्री मांगों को लेकर सीएम आवास के समक्ष शनिवार को जोरदार प्रदर्शन किया। विभिन्न जिलों से आए माध्यमिक शिक्षाकर्मियों ने एक घंटे तक नारेबाजी की।

अपराह्न एक बजे शिक्षकों ने जयपाल सिंह स्टेडियम से रैली निकाली, जो कचहरी चौक होते हुए सूचना भवन पहुंची, वहां तैनात झारखंड पुलिस के जवानों व पदाधिकारियों ने उन्हें रोक लिया। सीएम के उप सचिव मधु बड़ाईक ने शिक्षकों को वार्ता के लिए बुलाया।

प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया गया कि उनकी मांगों को सीएम के समक्ष रखा जाएगा। साथ ही शिक्षा मंत्री, शिक्षा सचिव और निदेशक से वार्ता कराई जाएगी। संघ के महासचिव ने कहा कि एक तरफ सरकार शिक्षा के विकास के लिए अरबों रुपए खर्च कर रही है, तो दूसरी ओर 131 सरकारी मान्यता प्राप्त और घोषणा के लिए आवेदित 100 अल्पसंख्यक विद्यालयों के कर्मियों को सरकार परेशान कर रही है। आंदोलन के तीसरे चरण में 29 अगस्त से विधानसभा के समक्ष शिक्षाकर्मी अनवरत अनशन करेंगे(दैनिक भास्कर,रांची,21.8.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।