मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

06 अगस्त 2011

उत्तराखंडःलोअर सब के लिए जीपीओ में उमड़ रही अभ्यर्थियों की भीड़

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित होने वाली सम्मिलित राज्य अवर अधीनस्थ (लोअर सब) सेवा परीक्षा-2010 के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की तादाद बढ़ती जा रही है। लोक सेवा आयोग द्वारा लोअर सब अंतर्गत आने वाले 380 रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया की जा रही है। परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आठ अगस्त है। इसके मद्देनजर राजधानी स्थित जनरल पोस्ट आफिस में आवेदन पत्र जमा करने वाले अभ्यर्थियों की खासी भीड़ उमड़ रही है। यहां स्पीड पोस्ट के लिए तीन काउंटर बनाए गए हैं। अभ्यर्थियों की बढ़ती तादाद को देखते हुए रविवार को भी जीपीओ में स्पीड पोस्ट के दो काउंटर खुले रहेंगे। जीपीओ के सीनियर पोस्ट मास्टर दलीप सिंह राणा ने बताया कि आठ अगस्त को शाम पांच बजे तक हरिद्वार स्थित आयोग कार्यालय में आवेदन पत्र पहुंचने हैं। आवेदन पत्र निर्धारित समय से पहले आयोग कार्यालय पहुंचे, इसके लिए आठ तारीख को पोस्ट आफिस द्वारा डाक ले जाने के लिए अलग वाहन की व्यवस्था की जाएगी। आवेदन पत्र खरीदने व स्पीड पोस्ट करने वाले अभ्यर्थियों को किसी भी तरह की दिक्कत न हो, इसके लिए जीपीओ में अतिरिक्त काउंटर लगाए गए हैं। आवेदन पत्र की कीमत डाक शुल्क सहित 220 रुपये है। लोअर सब के अंतर्गत आने वाले नायब तहसीलदार, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी, परिवहन कर अधिकारी, श्रम परिवर्तन अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी, आबकारी निरीक्षक आदि के रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया चल रही है। अभ्यर्थियों का अंतिम चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा व साक्षात्कार के बाद होगा(राष्ट्रीय सहारा,देहरादून,6.8.11)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।