मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

03 अगस्त 2011

मगध विश्वविद्यालयःसौ नंबर के प्रश्नपत्र में एक सौ पैतीस अंकों के सवाल

सौ नंबर का प्रश्नपत्र और एक सौ पैतीस अंकों के सवाल। सुनकर थोड़ा अटपटा जरूर लगता है पर ऐसा हुआ सोमवार को मगध विश्वविद्यालय के स्नातक पार्ट वन की परीक्षा में। पहले छात्रों को समझ में नहीं आया। अंग्रेजी ऑनर्स के पहले पेपर में छात्रों को प्रश्नपत्र मिला तो पहले तो उन्होंने गौर नहीं किया। जब परीक्षा देने के बाद पूरे प्रश्नों के अंक जोड़े जाने लगे तो पता चला कि एक सौ पैतीस अंकों के सवाल पूछे गये हैं।

एएन कॉलेज के छात्रों का परीक्षा केन्द्र बीडी कॉलेज को बनाया गया था। इस केन्द्र पर परीक्षा देने आए छात्र यशलोक, शिवम, गुंजन, पूजा कुमारी, अर्चना सहित कई छात्र-छात्राओं ने बताया कि इसके बारे में पता चलते ही उनके होश उड़ गये। छात्रों का कहना था परीक्षा विलंब से ली जा रही है इसके बाद भी गलत प्रश्न-पत्र भेजे जा रहे हैं। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डा. सुनील कुमार ने बताया कि प्रिंटर में गड़बड़ी की वजह से ऐसा हुआ है। छात्रों की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन एक सौ अंकों पर ही किया जाएगा(हिंदुस्तान,पटना,2.8.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।