मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

24 अगस्त 2011

यूपीःअब इंटर की कॉपियों में नहीं हो सकेगा खेल

उप्र बोर्ड की इंटर की परीक्षा में नकलची छात्र व नकल के ठेकेदारों को मायूस करने को एक शासनादेश हुआ है। अगले वर्ष से बोर्ड की इंटर की परीक्षा में न तो उत्तर पुस्तिकाएं बदली जा सकेंगी और न ही उनके पन्नों में फेरबदल किया जा सकेगा। अब इंटरमीडिएट परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं पर क्रम से नंबर अंकित होंगे। शासन ने 2012 में उप्र बोर्ड की इंटर की परीक्षा में इस्तेमाल की जाने वाली सादी उत्तर पुस्तिकाओं को क्रमांकित करने का आदेश जारी कर दिया है। अभी बोर्ड परीक्षाओं में इस्तेमाल की जाने वाली उत्तर पुस्तिकाएं क्रमांकित नहीं होती हैं। क्रम से नंबर अंकित न होने के कारण नकल करने और कराने वालों को सहूलियत होती है। नकल के लिए प्राय: उत्तर पुस्तिकाएं परीक्षा केंद्र के बाहर ले जायी जाती हैं और उसके बदले में उत्तर लिखी हुई उत्तर पुस्तिका जमा कर दी जाती है। अक्सर यह भी होता है कि मूल उत्तर पुस्तिका के कुछ पन्ने निकाल लिए जाते हैं और उनकी जगह उत्तर लिखे हुए दूसरे पन्ने नत्थी कर दिये जाते हैं। उत्तर पुस्तिकाओं पर क्रम से नंबर अंकित न होने के कारण असली और नकली उत्तर पुस्तिका में अंतर कर पाना मुश्किल होता है। 2011 की उप्र बोर्ड बोर्ड परीक्षाओं को नकलविहीन और शांतिपूर्वक संपन्न कराने के उपाय सुझाने को तत्कालीन मुख्य सचिव अतुल कुमार गुप्ता ने तत्कालीन प्रमुख सचिव प्राविधिक शिक्षा वृंदा सरूप की अध्यक्षता में समिति गठित की थी। शासन को सौंपी रिपोर्ट में समिति ने 2011 की उप्र बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में गणित और विज्ञान विषयों की उत्तरपुस्तिकाओं को क्रमांकित करने की सिफारिश की थी। वहीं उसने 2012 से इंटरमीडिएट के सभी विषयों की उत्तरपुस्तिकाओं को क्रमांकित करने की संस्तुति की थी। समिति की रिपोर्ट दिसंबर के अंत में आयी थी। तब तक राजकीय मुद्रणालय 2011 की इंटर परीक्षा की 80 फीसदी उत्तरपुस्तिकाएं छाप चुका था। सूबे के 50 फीसदी जिलों में उत्तरपुस्तिकाएं भेजी भी जा चुकी थीं। इसलिए 2011 की इंटरमीडिएट परीक्षा में समिति की इस सिफारिश पर अमल नहीं हो सका था। शासन ने वर्ष 2012 की इंटरमीडिएट परीक्षा के सभी विषयों की उत्तरपुस्तिकाओं को क्रमांकित करने का आदेश जारी कर दिया है। शासन ने इस संबंध में निदेशक राजकीय मुद्रणालय इलाहाबाद को भी आदेश जारी कर दिया है। उत्तर पुस्तिकाओं पर क्रम से नंबर अंकित होने से बोर्ड के पास यह जानकारी रहेगी कि प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर किस नंबर से किस नंबर तक की उत्तरपुस्तिकाएं भेजी गई हैं(राजीव दीक्षित,दैनिक जागरण,लखनऊ,24.8.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।