मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

22 सितंबर 2011

यूपीःविकलांग पूर्व सैनिकों को मिलेगा रोजगार

उत्तर प्रदेश पूर्व सैनिक कल्याण निगम 1500 विकलांग पूर्व सैनिकों और आश्रितों को रोजगार दिलाएगा। साथ ही पूर्व सैनिकों और सेवारत जवानों के बच्चों को आइएएस जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी कराएगा। यह जानकारी निगम के प्रबंध निदेशक मेजर जनरल (अवकाश प्राप्त) वीके जैन ने दी। वह निगम कार्यालय में 35 विकलांग पूर्व सैनिक व उनके आश्रितों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के बाद बोल रहे थे। यहां आवेदकों को 3.5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने के बाद मेजर जनरल जैन ने कहा कि निगम पूर्व सैनिकों के बच्चों को आइएएस और आइआइटी की तैयारी के साथ रोजगार भी मुहैया करायेगा। इसके अलावा निगम विशेषज्ञों की मदद से बच्चों को कोचिंग की सुविधा तो दिलायेगा और स्कॉलरशिप भी देगा। निगम आजीवन मातृभूमि की रक्षा करने वाले पूर्व सैनिकों को आत्मनिर्भर बनायेगा। निगम ने एक वर्ष में करीब 1500 विकलांग पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों को रोजगार दिलाने का लक्ष्य रखा है। किसी भी पूर्व सैनिक, वीर नारी और उनके आश्रितों को यदि कोई समस्या हो तो वह उनके कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं(दैनिक जागरण,लखनऊ,22.9.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।