मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

19 अक्तूबर 2011

मुंबई यूनिवर्सिटी शुरू कर रही है महाराष्ट्र अध्ययन केंद्र

महाराष्ट्र की संस्कृति, साहित्य और यहां की परंपरा से वाकिफ कराने के लिए मुंबई यूनिवर्सिटी ने स्टडी सेंटर खोलने की योजना बनाई है। इसे महाराष्ट्र अध्ययन केंद्र का नाम दिया गया है। इसका मुख्य उद्देश्य सुदूर क्षेत्रों से आए हजारों स्टूडेंट्स को महाराष्ट्र की संस्कृति, शिक्षा और भाषा से परिचित कराना। इस क्षेत्र में रोजगार की संभावना है की जानकारी भी मिलेगी। इस बारे में यूनिवर्सिटी के जनसंपर्क अधिकारी विनोद मलाले ने बताया कि ग्लोबलाइजेशन की दुनिया में स्टूडेंट हाइटेक हो गए। इनका अधिकतर समय फेसबुक और इंटरनेट पर बीतता है। ऐसे में इनको स्थानीय संस्कृति, शिक्षा, भाषा और साहित्य से जोड़ने के लिए मार्गदर्शन की आवश्यकता है, जिसे महाराष्ट्र अध्ययन केंद्र की ओर से दी जाएगी। इसके लिए यूनिवर्सिटी ने एक पैनल बनाकर संबंधित कॉलेजों के प्रिंसिपलों और अन्य लोगों से चर्चा कर रही है। बता दें कि मुंबई यूनिवर्सिटी में उपरोक्त विषय से स्टूडेंट्स को जोड़ने की कोशिशें काफी दिनों से हो रही थी, जो अब जाकर पूरी हो रही है(नवभारत टाइम्स,मुंबई,19.10.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।