मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

28 अक्तूबर 2011

डीयू: एमबीई व एमएफसी के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू

दिल्ली विविद्यालय के मास्टर इन बिजनेस इकोनॉमिक्स (एमबीई) व मास्टर इन फाइनेंस एंड कंट्रोल (एमएफसी) 2012-13 सत्र में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। पाठय़क्रम दाखिले केिलए ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू है। दोनो तरह से आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 नवम्बर रखी गई है। उल्लेखनीय है कि डीयू के इन दोनो पाठयक्रमों में आगामी सत्र से दाखिले भारतीय प्रबंध संस्थानो की सामान्य प्रवेश परीक्षा के स्कोर के आधार पर किए जाएंगे। कैट परीक्षाएं शुरु हो चुकीं हैं और यह 18 नवम्बर तक चलेंगी। डीयू में एमबीई के दाखिले के लिए , कुल 82 सीटें और एमएफसी में कुल 46 सीटें तय की गई हैं। एमबीई व एमएफसी की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। जबकि प्ठय़ाक्रम में आवेदन के लिए प्रॉस्पेक्टस एक हजार रुपए का शुल्क अदा कर डीयू के साउथ कैंपस स्थित डिपार्टमेंट ऑफ बिजनेस इकोनॉमिक्स विभाग के रूम नंबर 229 से हासिल किए जा सकते हैं। एससी-एसटी और विकलांग वर्ग के लिए एक पाठयक्रम का प्रॉस्पेक्टस एक हजार की जगह 500 रुपए में मिलेंगे। इस प्रकार अनारक्षित वर्ग के लिए दो प्रॉस्पेक्ट का शुल्क 1700 रुपए और आरक्षित वर्ग के लिए 800 रुपए रखा गया है। उल्लेखनीय इन दोनो पाठय़क्रमों में प्लेसमेंट बड़ी आसानी से होता है। अभी तक इन पाठय़क्रमो को करने वाले औसत पैकेज 7.5 लाख रुपए प्रतिवर्ष और अधिकत्तम पैकेज 10.6 रुपए प्रतिवर्ष रहा है। इन पाठयक्रमों में दाखिले के बाद दूसरे सेमेस्टर से ही नौकरी के प्रस्ताव आने शुरू हो जाते हैं(राष्ट्रीय सहारा,दिल्ली,28.10.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।