मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

28 अक्तूबर 2011

बिहारःमाध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा अब जनवरी में

राज्य के माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों की भर्त्ती के लिए होने वाले शिक्षक पात्रता परीक्षा जनवरी माह में होगी। मानव संसाधन विकास विभाग के मंत्री पीके शाही की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में यह फैसला लिया गया। बैठक में तिथि तय नहीं हो पायी है। इसके लिए चार लाख इक्यावन हजार अभ्यर्थियों के आवेदन आये हुए हैं। बैठक में शारीरिक एवं सगीत शिक्षकों लेकर मामला उलझा रहा। पात्रता परीक्षा की तिथि तय करने और संगीत और शारीरिक शिक्षकों के मामले को लेकर फिर से बैठक कर तय किया जायेगा। मंत्री ने बताया कि केन्द्र के गाइडलाइन के अनुसार प्रारंभिक विद्यालयों में पार्ट टाइम तथा माध्यमिक विद्यालयों में फुल टाइम शारीरिक शिक्षकों को बहाल किया जाना है। परीक्षा देने और न देने को लेकर भी भ्रम की स्थिति है। वही संगीत शिक्षकों की नियुक्ति के लिए प्रायोगिक परीक्षा लिये जाने को लेकर भ्रम बनी रही। उन्होंने कहा कि इन कठिनाईयों पर फिर से विचार किया जायेगा। हालांकि इस बात पर यह सहमति बन गयी है कि शिक्षकों की पात्रता परीक्षा डेढ़-डेढ़ घंटे की दो अलग-अगल पालियों में होगी। सरकार ने शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए अपनी पृष्ठ भूमि तैयार कर ली है। प्रारंभिक पात्रता परीक्षा की तरह ही माध्यमिक पात्रता परीक्षा के भी प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे। प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा। निगेटिव मार्किग नहीं होगी। पात्रता परीक्षा में सामान्य को 60 प्रतिशत,अनु.जाति एवं विकलांग को 55 प्रतिशत अंक उत्तीर्णता के लिए रखी गयी है। पात्रता परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवारों को अधिकतम सात वर्षो तक पात्रता परीक्षा के आधार पर शिक्षक बनने के योग्य माना जायेगा। राज्य के बाहर तैयार कराये जा रहे प्रश्न पत्र को भी केन्द्रीय पैटर्न के समकक्ष तैयार कराया जा रहा है। इस परीक्षा में हर पत्र डेढ़ सौ अंक के होंगे और इसके लिए डेढ़ घंटे का समय दिया जायेगा। सरकार का मानना है कि प्रश्न पत्र के स्तर उच्च कोटि का होने से योग्य शिक्षकों के चयन प्रक्रिया में यह एक प्रभावी कदम होगा। बैठक मे बाद मंत्री ने बताया कि राज्य के प्रारंभिक विद्यालयों में करीब एक लाख शिक्षकों की बहाली के लिए 3 एवं 4 दिसम्बर को ही प्रारंभिक शिक्षक पात्रता परीक्षा होगी। इसके लिए अभ्यर्थियों को 21 से 25 नवम्बर तक एडमिट कार्ड का वितरण किया जायेगा। प्रारंभिक शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए कुल 26 लाख आवेदन आये हैं(राष्ट्रीय सहारा,दिल्ली,28.10.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।