मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

19 अक्तूबर 2011

दाखिले की अंतिम तारीख़ नोट करें

पाठ्यक्रम : बीएएमएस
संस्थान : फैकल्टी ऑफ आयुर्वेदिक एंड यूनानी मेडिसिन,यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली, दिल्ली
अवधि : साढ़े पांच वर्ष
न्यूनतम शैक्षिक योग्यता : कम से कम 50′ अंकों सहित 10+2 (विज्ञान)
दाखिले : मेरिट के आधार पर
आवेदन : यूनिवर्सिटी की वेबसाइट www.fmsc.ac.in देखें
अंतिम तिथि : 25 अक्तूबर

पाठ्यक्रम : एमबीए, एमबीए (आईबी), एमबीए (एचआर)
संस्थान : यूनिवर्सिटी बिजनेस स्कूल,पंजाब यूनिवर्सिटी ,चंडीगढ़
अवधि : दो वर्ष प्रत्येक
न्यूनतम शैक्षिक योग्यता : कम से कम 50′ अंकों सहित ग्रेजुएट
दाखिले : आईआईएम द्वारा असंचालित की जाने वाली कैट परीक्षा के आधार पर
आवेदन : संस्थान की वेबसाइट http://ubs.puchd.ac.in से डाउन लोड कर सकते हैं.
अंतिम तिथि : 29 अक्तूबर

पाठ्यक्रम : मास्टर ऑफ बिजनेस इकोनोमिक्स और मास्टर ऑफ फाइनेंस एंड कंट्रोल
संस्थान : यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली साउथ कैम्पस, दिल्ली
अवधि : दो दो वर्ष प्रत्येक
न्यूनतम शैक्षिक योग्यता : कम से कम 50′ अंकों सहित ग्रेजुएट
दाखिले : आईआईएम की कैट परीक्षा के आधार पर
आवेदन : यूनिवर्सिटी की वेबसाइट www.mbe-du.org से डाउनलोड कर सकते हैं.
अंतिम तिथि : 12 दिसंबर

पाठ्यक्रम : पीजीडीएम (एचआरएम), पीजी डिप्लोमा इन रूरल मैनेजमेंट, पीजी डिप्लोमा इन बिजनेस मैनेजमेंट
संस्थान : जेवियर इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, भुवनेश्वर
अवधि : दो दो वर्ष प्रत्येक
न्यूनतम शैक्षिक योग्यता : कम से कम 50′ अंकों सहित ग्रेजुएट
दाखिले : एक्सएटी/ कैट/ इरमा टेस्ट के आधार पर
आवेदन : संस्थान की वेबसाइट www.ximb.ac.in देख सकते हैं
अंतिम तिथि : 21 नवंबर
 
पाठ्यक्रम : ग्रेजुएट डिप्लोमा प्रोग्राम इन डिजाइन, पीजी डिप्लोमा इन डिजाइन
संस्थान : नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन अहमदाबाद
अवधि : क्रमश: चार और ढाई वर्ष
न्यूनतम शैक्षिक योग्यता : क्रमश: 10+2 और ग्रेजुएट
दाखिले : दिनांक 7 और 8 जनवरी को आयोजित की जाने वाली चयन परीक्षा के आधार पर
आवेदन : संस्थान की वेबसाइट admission.nid.edu से डाउनलोड कर सकते हैं
अंतिम तिथि : 21 नवंबर(अशोक सिंह,दैनिक ट्रिब्यून,19.10.11)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।