मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

13 अक्तूबर 2011

हर किसी को भी भारत में कैंपस खोलने की इजाजत नहीं

भारत और अमेरिका के बीच शिक्षा के संबंध में आयोजित पहले उच्च स्तरीय सम्मेलन में भाग लेने अमेरिका गए मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा है कि शिक्षा को आधुनिक बनाने का यह मतलब नहीं किसी को भी भारत में अपने कैंपस खोलने की अनुमति दे दी जाएगी। सिब्बल ने हालांकि अमेरिकी विश्वविद्यालयों के प्रति उदारता दिखाते हुए उन्हें भारत में अपने कैंपस खोलने के लिए एक तरह से निमंत्रण जरूर दिया है।

अमेरिका के ट्राई वैली विश्वविद्यालय में हाल ही में भारतीय छात्रों के साथ हुई धोखाध़ड़ी के मद्देनजर सिब्बल ने कहा कि अमेरिका में भी अलग-अलग स्तर के विश्वविद्यालय हैं। हम ऐसे में हर किसी विश्वविद्यालय को भारत में कैंपस खोलने की अनुमति नहीं देंगे। सिर्फ उच्च गुणवत्ता के विश्वविद्यालयों को ही अनुमति दी जाएगी। सिब्बल ने यह भी कहा कि ट्राई वैली के मद्देनजर पूरे अमेरिकी स्तर को गलत नहीं ठहराना चाहिए। सिब्बल ने कहा कि आस्ट्रेलिया में भारतीय छात्रों पर हमला हुआ लेकिन हमने आस्ट्रेलिया के शैक्षिक स्तर की आलोचना नहीं की। उसी तरह ट्राई वैली के संदर्भ में अमेरिकी विश्वविद्यालयों की निंदा नहीं करनी चाहिए। अमेरिका के शीर्ष विश्वविद्यालयों को अपने यहां कैंपस खोलने का निमंत्रण देते हुए सिब्बल ने कहा कि भारत से शैक्षिक संबंध उन्हें लाभ ही पहुंचाएंगे।

सिब्बल ने कहा कि अब समय आ गया है कि अमेरिका के शीर्ष शैक्षिक संस्थान भारत आने की सोंचे(नई दुनिया,दिल्ली,13.10.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।