मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

09 अक्तूबर 2011

भीमराव अंबडेकर केंद्रीय विश्वविद्यालय के छात्र इंग्लैंड में पढ़ेंगे सोशल इंजीनियरिंग

शिक्षक व विद्यार्थी साथ-साथ इंग्लैंड जाकर सोशल इंजीनियरिंग पढ़ेंगे। यह मौका मिलेगा बाबा साहेब भीमराव अंबडेकर केंद्रीय विश्वविद्यालय के छात्रों व शिक्षकों को। इंग्लैंड के दौरे पर गए अंबेडकर विवि के कुलपति की पहल पर मानव संसाधन विकास मंत्रालय व विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के बीच सहमति भी बन गई है। शिक्षा के मामले में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय आने वाले समय में अन्य विश्र्वविद्यालयों से अलग होगा। यहां के विद्यार्थी इंग्लैंड जाकर वहां के विद्यार्थियों के साथ पढ़ाई करेंगे। यही नहीं वहां के विद्यार्थियों के साथ रहकर खाली वक्त में उनके द्वारा किए गए कार्यो का भी अध्ययन करेंगे। यह मौका विद्यार्थियों के साथ ही विश्र्वविद्यालय के शिक्षकों को भी मिलेगा। उच्च शिक्षा के क्षेत्र में छात्रों के समुचित विकास के उद्देश्य को लेकर पिछले वर्ष इंग्लैंड दौरे पर गए अंबेडकर विवि के कुलपति ने वहां के शिक्षाविदों से बातचीत की थी। लौटने के बाद विश्वविद्यालय ने मानव संसाधन विकास मंत्रालय व विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) को प्रस्ताव भेजा था। पिछले वर्ष के प्रस्ताव को इंग्लैंड भेज दिया गया। कितने विद्यार्थी इंग्लैंड जाएंगे और कितने शिक्षकों को वहां पढ़ाने का मौका दिया जाएगा इस पर अभी अंतिम फैसला इंग्लैंड के शिक्षाविदों के विश्वविद्यालय दौरे बाद किया जाएगा(दैनिक जागरण,लखनऊ,9.10.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।