मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

31 अक्तूबर 2011

बिहारःएसओडी-स्कूलों में लौटेंगे रिटायर शिक्षक

विद्यालयी शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने एवं शैक्षणिक माहौल बनाने में रिटायर शिक्षक मील के पत्थर साबित होंगे, क्योंकि सेवानिवृत्त शिक्षकों के पास शैक्षणिक कार्य का गहरा अनुभव है और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का महत्व भी बखूबी समझते हैं। इस उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए माध्यमिक विद्यालयों में सेवानिवृत्त शिक्षक 6 हजार रुपये का प्रतिमाह मानदेय पर नियुक्त किये जायेंगे। इसके तहत पटना जिले के माध्यमिक विद्यालयों में कुल 525 पदों पर सेवानिवृत्त शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। मानव संसाधन विकास विभाग, बिहार सरकार ने माध्यमिक विद्यालयों में हिंदी, संस्कृत, अंग्रेजी, विज्ञान, गणित, सामाजिक विज्ञान, शारीरिक शिक्षा, उर्दू और फारसी विषय के शिक्षकों रिक्त पदों पर सेवानिवृत्त अध्यापकों को मानदेय पर बहाल करने का निर्देश दिया है। इस नियुक्ति प्रक्रिया में आरक्षण के मानदंडों को पूरी तरह से अनुपालन करने की भी हिदायत दी गयी है। पटना नगर निगम क्षेत्र में 84 और पटना जिला परिषद क्षेत्र में 356 रिक्त पदों पर सेवानिवृत्त शिक्षकों की बहाली की जाएगी। वैसे कुल 525 पदों में से शेष 84 रिक्त पद जिले के विभिन्न नगर पंचायतों और नगर परिषदों के अधीन संचालित माध्यमिक विद्यालयों में हैं। नगर परिषद मोकामा में 15, नगर परिषद बाढ़ में 13, नगर परिषद खगौल में 10, नगर परिषद दानापुर में 15, नगर पंचायत मनेर में 3, नगर पंचायत फतुहा में 3, नगर पंचायत खुसरूपुर में 5, नगर पंचायत बख्तियारपुर में 6, नगर पंचायत फुलवारीशरीफ में 1 और नगर परिषद मसौढ़ी में 14 रिक्त पदों पर सेवानिवृत्त शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। सेवानिवृत्त शिक्षकों को मानदेय पर बहाली की प्रक्रिया दिसम्बर माह तक पूरी कर ली जाएगी(दीनानाथ साहनी,दैनिक जागरण,पटना,31.10.11)।

1 टिप्पणी:

  1. हाँ, भीख माँगने के लिए शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जाय…वाह बिहार सरकार!

    जवाब देंहटाएं

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।