मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

01 नवंबर 2011

बिलासपुरः5 बीएड कालेजों को नहीं मिले योग्य सहायक प्राध्यापक

पांच बीएड कालेजों को सहायक प्राध्यापक के लिए योग्य उम्मीदवार नहीं मिले। बाकी कालेजों के लिए यूनिवर्सिटी ने पात्र उम्मीदवारों के इंटरव्यू लिए। इनकी नियुक्ति की अनुशंसा कालेज प्रबंधन से की जाएगी।

गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी में सोमवार को दूसरे दिन भी बीएड कालेजों में सहायक प्राध्यापक के लिए इंटरव्यू हुआ। प्राचार्य, विभागाध्यक्ष व सहायक प्राध्यापक पदों के लिए प्रशासनिक भवन व आडिटोरियम में स्क्रूटनी के लिए बैठे अधिकारी बीएड कालेजों से आए उम्मीदवारों के दस्तावेजों की जांच करते रहे। जांच के दौरान पांच बीएड कालेज के उम्मीदवार अपात्र पाए गए। इनके पास अनुभव व पीएचडी नहीं थी। राहौद शिक्षण समिति से एक उम्मीदवार इंटरव्यू में शामिल हुआ होने आया था, लेकिन वह भी पद के योग्य नहीं पाया गया। इंटरव्यू नहीं होने से कालेज के अधिकारी निराश होकर लौट गए। सेंट्रल यूनिवर्सिटी सहायक प्राध्यापक के लिए इंटरव्यू लेने के बाद लिफाफा संबंधित बीएड कालेजों के शासी निकाय को सौंप देगी। इनके अलावा पांच कालेजों के उम्मीदवार प्राचार्य के लिए इंटरव्यू में शामिल हुए(दैनिक भास्कर,बिलासपुर,1.11.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।