मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

02 नवंबर 2011

दिल्लीःअंबेडकर विविद्यालय में भी एमबीए शुरू

दिल्ली विविद्यालय की तर्ज पर अब अंबेडकर विविद्यालय के मास्टर इन बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एमबीए) कोर्स में दाखिला आईआईएम के कैट स्कोर के आधार पर मिलेगा। विविद्यालय द्वारा चयन के लिए कैट स्कोर के अलावा ग्रुप डिस्कशन और साक्षात्कार भी लिया जाएगा। मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने मंगलवार को इंडिया हैबीटेट सेंटर में आयोजित समारोह में विविद्यालय द्वारा शुरू किए गए दो वर्षीय एमबीए कोर्स को शुभारंभ किया। दिल्ली सरकार के अंतर्गत यह विविद्यालय सामाजिक विज्ञान और मानविकी विषयों के लिए स्थापित किया गया है। नया पाठ्यक्रम विविद्यालय के व्यापार, सार्वजनिक नीति और सामाजिक उद्यम, स्कूल के तहत शुरू किया गया है। समारोह में विविद्यालय कुलपति डॉ, श्याम मेनन और निदेशक प्रो. के प्रोफेसर मामकुटुम भी मौजूद थे। इस अवसर पर प्रो मामकुट्टम ने बताया कि अभी विविद्यालय एमबीए कोर्स शुरू कर रहा है। बाद में मास्टर इन पब्लिक पॉलिसी और मास्टर इन सोशल इंटरप्रेनरशिप कोर्स भी शुरू करेगा। उन्होंने बताया एमबीए कोर्स में आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवम्बर है। कोर्स में कुल 42 सीटें हैं, इनमें आरक्षित सीटें भी शामिल हैं। प्रो. मामकुट्टम ने बताया कि दो साल के इस कोर्स की कुल फीस 2.78 लाख रुपये रखी गई है। कोर्स में आवेदन केवल ऑनलाइन ही किया जा सकता है। इसकी व्यवस्था विविद्यालय की वेबसाइट पर है। कोर्स में दाखिला की प्रक्रिया कैट स्कोर आने के बाद शुरू होगी। कैट स्कोर के बाद विविद्यालय द्वारा ग्रुप डिस्कशन और साक्षात्कार के बाद ही विद्यार्थियों को दाखिला दिया जाएगा। कोर्स की क्लासेज 1 जुलाई 2012 से शुरू होंगी। समारोह में श्रीमती दीक्षित ने नए पाठ्यक्रम की प्रवेशिका और डॉ. अंबेडकर स्मारक भाषण की पुस्तिका का भी विमोचन किया। उन्होंने कहा कि यह विविद्यालय तीन वर्ष से कार्यरत है और इसमें 10 पाठय़क्रम और उनके स्कूल खोले जा चुके हैं(राष्ट्रीय सहारा,दिल्ली,2.11.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।