मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

12 दिसंबर 2011

नकल के लिए घड़ी में मोबाइल!

चोरी और नकल करने वाले अपने कारनामों को अंजाम देने के लिए नए-नए तरीके ईजाद कर लेते हैं। कुछ ऐसा ही राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा के तहत आखिरी दिन आयोजित अंग्रेजी विषय की परीक्षा के दौरान उस वक्त देखने को मिला जब एक अभ्यर्थी को हाथ घड़ी में मोबाइल फोन के माध्यम से नकल करते हुए पकड़ा गया। मामला अजमेर का है। सुबह की पारी में अंग्रेजी विषय की परीक्षा के दौरान तोपदड़ा स्थित राजकीय सीनियर सेकेण्डरी स्कूल में अमरजीत (रोल नंबर 106976) नामक अभ्यर्थी को उड़नदस्ते ने धीरेधी रे बोलते हुए पकड़ा। दस्ते ने उसकी तलाशी ली, लेकिन कुछ नहीं मिला। गहराई से देखने पर पता चला कि हाथ पर बंधी घड़ी में मोबाइल था। मोबाइल फोन को पूरी तरह घड़ी की शक्ल दी गई थी। इसे देखकर उड़नदस्ते के अधिकारी भी दंग रह गए। अमरजीत दिल्ली का रहने वाला है। उसकी ओमार्क शीट भी जब्त कर उस पर रिमार्क लगा दिया गया है। दस्ते में उपखंड अधिकारी एन के अग्निहोत्री और पुलिस उप अधीक्षक अरुण माचा शामिल थे। अतिरिक्त कार्डिनेटर और सहायक पुलिस कलेक्टर भगवंत सिंह राठौड़ ने बताया कि पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है तथा जब्त घड़ीनुमा मोबाइल भी पुलिस को सौंप दिया गया है। अब पुलिस यह जांच कर रही है कि इससे कब-कब और किन-किन किस व्यक्ति को फोन किए गए हैं। आयोग के उपसचिव चिरंजीलाल दायमा ने बताया कि केंद्र अधीक्षक की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है(राष्ट्रीय सहारा,दिल्ली संस्करण,12.12.11 में अजमेर की रिपोर्ट)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।