मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

15 दिसंबर 2011

मध्यप्रदेशःआईटीआई से मिलेगा पॉलीटेक्निक में दाखिला

इंड्रस्टियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (आईटीआई) कर चुके छात्रों को अब काउंसलिंग के माध्यम से पॉलीटेक्निक के तीसरे सेमेस्टर में प्रवेश मिलेगा। इसकी काउंसलिंग आगमी सप्ताह से की जाएगी। पॉलीटेक्निक की दो हजार सीटों पर प्रवेश लेने वाले छात्रों को कुछ विशेष विषयों का अध्ययन करना होगा। ताकि उन्हें आगामी पढ़ाई में कठिनाई का सामना नहीं करना पड़े। तकनीकी शिक्षा विभाग ने आईटीआई से पॉलीटेक्निक के द्वितीय वर्ष में सीधे प्रवेश कराने के लिए लेटरल एंट्री काउंसलिंग की रूपरेखा तैयार कर ली है। शासन की मंजूरी मिलते ही तकनीकी शिक्षा विभाग काउंसलिंग का टाइम टेबिल तैयार कर प्रवेश कराएगा। इसके बाद छात्र यह काउंसलिंग 20 दिसंबर से शुरू हो सकती है। विभाग प्रदेश 67 पॉलीटेक्निक की करीब दस हजार सीटों के बीस प्रतिशत पर प्रवेश कराएगा, जिसमें करीब दो हजार सीटों होंगी। छात्रों को मेरिट के आधार पर प्रवेश दिए जाएंगे। इसमें उन्हें कुछ रिमेडियल विषयों का अध्ययन करना होगा। यह वह विषय हैं, जिन्हें छात्रों को आईटीआई में नहीं पढ़ाया जाता। लेकिन पॉलीटेक्निक में इनकी आवश्यकता होती है। ताकि अध्ययन के दौरान उन्हें किसी प्रकार की कठिनाई का सामना नहीं करना पड़े। यह थी जरूरत आईटीआई के बाद छात्र पॉलीटेक्निक करने प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश लेते हैं। पॉलीटेक्निक के प्रथम और द्वितीय सेमेस्टर में वहीं अध्ययन कराया जाता है, जो वह आईटीआई में कर चुका होता है। इससे छात्र का एक साल बेकार हो जाता है। इसलिए छात्रों का साल बचाने विभाग ने काउंसलिंग कर पॉलीटेक्निक के तीसरे सेमेस्टर में प्रवेश देने का इंतजाम किया है। रास्ता बना इंजीनियरिंग का पुल विभाग के रस्ते आईटीआई छात्रों को एक पुल बना दिया है। पॉलीटेक्निक करने के बाद छात्र लेटरल एंट्री के माध्यम से बीई के द्वितीय वर्ष में प्रवेश ले सकेंगे। इस तरह छात्र किसी परीक्षा में फेंल नहीं होता है, तो आईटीआई करने के बाद छात्र पॉलीटेक्निक में दो साल देने के बाद वह तीन में इंजीनियरिंग कर सकता है(विकास जैन,दैनिक जागरण,भोपाल,15.12.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।