मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

16 दिसंबर 2011

पैरामिलेट्री फोर्स में १० फीसदी पूर्व सैनिक होंगे

केंद्रीय अर्द्ध सैनिक बलों में ग्रुप बी के १० प्रतिशत पदों पर पूर्व सैनिकों की भर्ती की जाएगी।


रक्षा मंत्री एके एंटनी ने इस आशय की घोषणा अपने मंत्रालय से संबद्ध संसदीय सलाहकार समिति की बैठक में गुरुवार को की। उन्होंने बताया कि सार्वजनिक उपक्रमों और निजी क्षेत्र की कंपनियों को भी पूर्व सैनिकों की सेवाएं लेने के लिए तैयार किया जा रहा है। सेना से हर साल ३५ से ४० साल की उम्र के करीब ४० हजार जवान अवकाश ग्रहण करते हैं और उनके लिए जीवन की दूसरी पारी के अवसर तैयार करना सरकार के लिए वाकई चुनौती बन गया है। 

सलाहकार समिति के सदस्यों के सवालों के जवाब में श्री एंटनी ने कहा कि शहीद स्मारक स्थापित करने के बारे में विचार-विमर्श अग्रिम चरण में है। इस बारे में निकट भविष्य में फैसला हो जाएगा। "समान रैंक-समान पेंशन" के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि यह मामला अभी बंद नहीं हुआ, लेकिन इस दिशा में चरणबद्ध ढंग से बढ़ा जाएगा(नई दुनिया,दिल्ली,16.12.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।