मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

12 दिसंबर 2011

बिहारःआज से मिलेंगे टीइटी प्रवेश पत्र

शिक्षक पात्रता परीक्षा के परीक्षार्थियों के बीच सोमवार से प्रवेश पत्र वितरित किया जाएगा। प्रवेश पत्र उन्हीं केन्द्रों पर उपलब्ध होगा, जहां से परीक्षार्थियों ने फार्म लेकर उसे जमा किया था। वहीं बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त परीक्षा कराने के लिए केन्द्राधीक्षकों को कार्य एवं दायित्व से पूरी तरह अवगत कराने का प्रयास किया है। इस संबंध में बोर्ड द्वारा सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों सह जिला परीक्षा नियंत्रकों के माध्यम से विस्तृत दिशा-निर्देश केन्द्राधीक्षकों को जारी किया गया है। परीक्षा के दौरान केन्द्रों पर किसी प्रकार की अव्यवस्था की स्थिति पैदा न हो। इसे ध्यान में रखते हुए बोर्ड प्रशासन ने 40 परीक्षार्थियों पर एक वीक्षक को तैनात करने का आदेश दिया है ताकि परीक्षा को सुगमता से संचालन किया जा सके। साथ में बोर्ड ने यह हिदायत भी दी है कि किसी केन्द्र पर कदाचार पाये जाने पर जिला मुख्य परीक्षा नियंत्रक की अनुशंसा पर संबंधित केन्द्र की परीक्षा रद कर दी जाएगी। बिहार बोर्ड के अध्यक्ष प्रो. राजमणि प्रसाद सिंह के मुताबिक, परीक्षा व्यवस्था की सुविधा को ध्यान में रखते हुए केन्द्राधीक्षक अपने केन्द्र पर वरीयता के आधार पर उप केन्द्राधीक्षक के रूप में वरीय सहायक शिक्षक की नियुक्ति करेंगे। उप केन्द्राधीक्षक केन्द्र पर स्थित बज्रगृह के प्रभारी से प्रत्येक पाली के लिए ओएमआर शीट प्राप्त करेंगे और वितरण सुनिश्चित करायेंगे। केन्द्राधीक्षक द्वारा सहायक केन्द्राधीक्षक की भी प्रतिनियुक्ति की जाएगी। 500 परीक्षार्थी पर दो सहायक केन्द्राधीक्षक : जिला शिक्षा पदाधिकारी सह मुख्य जिला परीक्षा नियंत्रक के सहयोग से केन्द्राधीक्षकों को शांतिपूर्ण परीक्षा की व्यवस्था सुनिश्चित कराना अनिवार्य है। इसे ध्यान में रखते हुए 500 परीक्षार्थी वाले केन्द्र पर दो सहायक केन्द्राधीक्षक, 750 परीक्षार्थी वाले केन्द्र पर तीन सहायक केन्द्राधीक्षक और 1000 या इससे अधिक परीक्षार्थी वाले केन्द्र पर चार सहायक केन्द्राधीक्षकों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। जारी निर्देश के अनुसार, सहायक केन्द्राधीक्षक परीक्षा में शामिल प्रत्येक पाली में 25 प्रतिशत परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र पर स्कैन फोटो से पहचान स्वयं करेंगे और वीक्षक द्वारा ओएमआर शीट पर किये गये हस्ताक्षर एवं परीक्षार्थी द्वारा ओएमआर की संख्या की सही जांच करेंगे। गलत सूचना भरने पर ओएमआर शीट को रद कर दिया जाएगा। ओएमआर शीट का प्रयोग: एक केन्द्र पर भेजी गई ओएमआर शीट का व्यवहार किसी अन्य केन्द्र पर नहीं होगा। केन्द्र की जवाबदेही केन्द्राधीक्षक की होगी। ओएमआर पर केन्द्र की मुहर तथा केन्द्राधीक्षक का हस्ताक्षर होना चाहिए(दैनिक जागरण,पटना,12.12.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।