मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

12 दिसंबर 2011

इलाहाबाद रेलवेःग्रुप डी के 3562 अभ्यर्थियों का वेरिफिकेशन जनवरी में

ग्रुप डी के साल 2007 के 2968 पदों पर लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित करने के बाद उत्तर मध्य रेलवे भर्ती प्रकोष्ठ अब वेरिफिकेशन की तैयारी में लगा है। परीक्षा में सफल 3562 अभ्यर्थियों का वेरिफिकेशन दो जनवरी 2012 से इलाहाबाद में शुरू होगा। इन पदों का विज्ञापन 29 नवंबर 2007 को निकलने के बाद फिजिकल परीक्षा में सफल 56153 अभ्यर्थियों में 33647 ने 16 अक्टूबर को लिखित परीक्षा दी। 30 नवंबर को परीक्षा परिणाम घोषित कर इनमें 3562 को सफल घोषित किया गया। दो जनवरी से शुरू होगा वेरिफिकेशन अभ्यर्थियों का वेरिफिकेशन दो जनवरी 2012 से खुसरोबाग डीएसए ग्राउंड में शुरू होगा। उनके शैक्षिक योग्यता के प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, फोटो, प्रवेश पत्र, हस्ताक्षर, हैंडराइटिंग को मिलाया जाएगा। प्रथम दिन दो जनवरी से लेकर 13 जनवरी तक प्रतिदिन 60-60 अभ्यर्थियों को वेरिफिकेशन के लिए बुलाया गया है। 14 व 15 जनवरी को अवकाश रहेगा फिर 16 जनवरी से चार फरवरी 2012 तक 160-160 अभ्यर्थी बुलाए गए है। बीच में 26 जनवरी व पांच फरवरी को अवकाश के बाद फिर छह फरवरी को 182 अभ्यर्थियों को वेरिफिकेशन के लिए बुलाया गया है। अभ्यर्थियों को वेरिफिकेशन के लिए डाक से सूचना भेजी जा रहीं है। इंडियन रेलवे डॉट एनसीआर डॉट इन पर भी अभ्यर्थी अपने अनुक्रमांक से वेरिफिकेशन की तारीख को देख सकते है(दैनिक जागरण,इलाहाबाद,12.12.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।