मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

13 दिसंबर 2011

उत्तराखंडःपॉलिटेक्निक में गेस्ट फैकल्टी का मानदेय बढ़ा

सरकारी पालीटेक्निकों में कार्यरत गेस्ट फैकल्टी के मानदेय में बढ़ोत्तरी की गई है। गेस्ट लेक्चरर को प्रतिमाह दस हजार के बजाए 15 हजार और वर्कशाप इंस्ट्रक्टर और कंप्यूटर प्रोग्रामर को 6500 रुपये के बजाए दस हजार रुपये मिलेंगे। वहीं एनडीए और आईएमए में चयनित सूबे के विद्यार्थियों को बतौर पुरस्कार 50 हजार रुपये मिलेंगे, जबकि लॉ कोर्स में दाखिला लेने वालों को एजुकेशन लोन की ब्याज दरों में पांच फीसदी की छूट दी जाएगी। मुख्यमंत्री की घोषणाओं और कैबिनेट के फैसले पर अमल करते हुए तकनीकी शिक्षा महकमे ने एक और उच्च शिक्षा महकमे ने दो मामलों से संबंधित शासनादेश सोमवार को जारी किए। सरकारी पालीटेक्निक में अब गेस्ट लेक्चरर को एकमुश्त प्रतिमाह 15 हजार रुपये मानदेय मिलेगा। इससे पहले उन्हें प्रति पीरियड 200 रुपये की दर से दस हजार रुपये प्रतिमाह मिलते रहे। वर्कशाप इंस्ट्रक्टर और कंप्यूटर प्रोग्रामर को भी अब एकमुश्त दस हजार रुपये मानदेय दिया जाएगा। तकनीकी शिक्षा प्रमुख सचिव एस राजू ने इस बाबत आदेश जारी किए हैं। आदेश के मुताबिक गैर हाजिर पर प्रतिदिन गेस्ट लेक्चरर के मानदेय से 500 रुपये और इंस्ट्रक्टर के मानदेय से 333 रुपये काटे जाएंगे। उधर, राज्य से बाहर और विदेश में अध्ययनरत उत्तराखंड के स्थायी निवासी विद्यार्थियों को एनडीए और आईएमए में चयनित होने पर बतौर पुरस्कार 50 हजार रुपये की राशि मिलेगी। उच्च शिक्षा प्रमुख सचिव उत्पल कुमार सिंह ने इस बाबत आदेश जारी किया। चयनित विद्यार्थी को पुरस्कार के लिए उच्च शिक्षा निदेशालय हल्द्वानी में आवेदन करना होगा। कोर्स पास नहीं करने और ट्रेनिंग में असफल रहने पर पुरस्कार वापस करना होगा। इस मद में धनराशि की व्यवस्था अगले वित्तीय वर्ष 2012-13 में की जाएगी। यह योजना नौ नवंबर, 2011 के बाद चयनित विद्यार्थियों पर लागू होगी। अन्य शासनादेश में ला कोर्स में दाखिला लेने वाले छात्र-छात्राओं को दस लाख राशि तक एजुकेशन लोन में पांच वर्ष के लिए ब्याज दर में पांच फीसदी की छूट सरकार वहन करेगी। शासनादेश के दायरे में देश और विदेश में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं आएंगे। इसके लिए आवेदन उच्च शिक्षा निदेशालय हल्द्वानी में करना होगा(दैनिक जागरम,देहरादून,13.12.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।