मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

06 दिसंबर 2011

डीयू के छात्र ऑनलाइन देख सकेंगे अटेंडेंस

दिल्ली यूनिवर्सिटी में हाजिरी को लेकर बवाल बढ़ता जा रहा है। डीयू ने इससे निपटने की योजना बना ली है। सूत्रों के मुताबिक , यूनिवर्सिटी चाहती है कि कॉलेज अपनी वेबसाइटों पर हर रोज स्टूडेंट्स की हाजिरी जारी करें। इसके लिए टीचर्स को स्टूडेंट्स की हाजिरी का रेकॉर्ड रोजाना कॉलेज ऑफिस में जमा कराना होगा।

इससे स्टूडेंट्स के साथ - साथ उनके पैरंट्स को भी हाजिरी के बारे में जानकारी मिल सकेगी। स्टूडेंट्स यह नहीं कह सकेंगे कि उन्हें कम हाजिरी के बारे में बताया नहीं गया। साथ ही , टीचर्स की भी जवाबदेही बढ़ेगी। मौजूदा तरीके में टीचर्स सेशन के आखिर में हाजिरी रिकॉर्ड जमा करवाते हैं। सेमेस्टर सिस्टम में हर सेमेस्टर के आखिर में हाजिरी की डिटेल कॉलेज को दी जाती है। यूनिवर्सिटी का मानना है कि हाजिरी को लेकर नया सिस्टम बनाया जाना जरूरी है , क्योंकि सेमेस्टर में एक - एक क्लास का महत्व बढ़ गया है(भूपेंद्र,नवभारत टाइम्स,दिल्ली,6.12.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।