मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

15 दिसंबर 2011

मध्यप्रदेशःऑनलाइन प्रवेश कराने कालेजों को मिलेगा कम्प्यूटर

आनलाइन प्रवेश कराने के लिए कम्प्यूटर विहीन कालेजों का उच्च शिक्षा विभाग कम्प्यूटर उपलब्ध कराएगा। इसके तहत प्रदेश के 333 कालेजों और समस्त विश्वविद्यालय को एक दूसरे से जोड़ा जाएगा। इसमें सबसे ज्यादा फायदा पिछड़े और सुविधाविहीन कालेजों को मिलेगा। प्रदेश में विगत तीन साल में ग्रामीण क्षेत्र में दो दर्जन से ज्यादा कालेज स्थापित किए गए हैं। शासन इन्हें स्थापित करने के बाद भूल गया है। उन्हें कोई सुविधाएं नहीं दी जा रही हैं, एक दर्जन कालेज के पास कम्प्यूटर तक नहीं हैं। विभाग ने आनलाइन प्रवेश कराने के लिए कालेजों को कम्प्यूटर दिलाने की व्यवस्था की है। विभाग ने कहा कि कालेज अपने बजट से कम्प्यूटर क्रय करें। यदि उनके पास पर्याप्त बजट नहीं है, तो उन्हें विभाग कम्प्यूटर उपलब्ध कराएगा। वहीं कुछ कालेजों ने आपत्ति दर्ज कराई थी कि इतनी संख्या में कैसे प्रवेश होंगे। तब विभाग ने प्राचार्यो से कहा था कि कम्प्यूटर पर आपरेटर होंगे, जो हरेक छात्र के दस्तावेज देख प्रवेश करेगा। पिछले वर्ष सभी इंतजाम होने के बाद भी शासन आनलाइन प्रवेश नहीं करा सका था। 


कम होगा पेपर वर्क : 
प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश लेने के बाद छात्रों का डाटा अंतिम वर्ष तक काम आता है। आनलाइन प्रवेश होने से उनकी समस्त जानकारी एक समय में विभाग के पास आ जाएगी। इसका उपयोग विभाग कभी भी कर सकता है। उन्हें बार-बार कालेजों को सूचित कर जानकारी मांगने की आवश्कता नहीं होगी। वहीं आनलाइन होने से अधिक दस्तावेजों की जरूरत नहीं होगी। इससे कई नस्तियां रजिस्टर और फीस रसीद से मुक्ति भी मिलेगी। वहीं छात्रों को फीस जमा करने के लिए कतार में खड़ा नहीं होना पड़ेगा। वह घर बैठे ही डेविड और क्रेडिट कार्ड के माध्यम से समस्त प्रकार की फीस का भुगतान कर सकेगा(दैनिक जागरण,भोपाल,15.12.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।