मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

31 मई 2012

हरियाणाः10 वीं का रिजल्ट घोषित, लाडो फिर आगे, 65 फीसदी छात्र पास

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने गुरुवार को दसवीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। बोर्ड के मुताबिक इस बार 65.39 नियमित और 48.42 प्राइवेट परीक्षार्थी पास हुए हैं। परीक्षा में लड़कियों का परिणाम लड़कों के मुकाबले चार फीसदी अधिक रहा है। 

बोर्ड सचिव डीके बेहरा ने बताया कि परीक्षा में शामिल कुल 3 लाख 44 हजार 431 में से 2 लाख 25 हजार 203 परीक्षार्थी पास हुए हैं। इनकी पास प्रतिशतता 65.38 रही। लड़कों की पास प्रतिशतता 63.62 व लड़कियों की पास प्रतिशतता 67.50 रही। वहीं 36 हजार 604 प्राइवेट परीक्षार्थियों में से 17 हजार 723 परीक्षार्थी पास हुएऔर इनकी पास प्रतिशतता 48.42 फीसदी रही। 

गुड़गांव जिले में यह पास प्रतिशतता 67.49 रही। जिले के 15218 छात्रों ने परीक्षा दी जिसमें 10266 छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की इनमें 5378 लड़के व 4888 लड़कियां शामिल हैं। वहीं मेवात का पास प्रतिशत 64.05 रहा। यहां से 8020 बच्चे इस परीक्षा में शामिल हुए जिनमें से 5137 पास हुए। वहीं फरीदाबाद में विद्यार्थियों का पास प्रतिशत 56.62 रहा। 

ऐसे जानें परिणाम परिणाम जानने के लिए बीएसएनएल मोबाइल से एचआर10 स्पेस देकर रोल नंबर लिखकर उसे 56666 पर भेज दें। इसके अलावा बोर्ड की हेल्पलाइन सेवा 01664-254000 पर सुबह सात बजे से उपलब्ध हो सकेगा। 

साथ ही वेबसाइट hbse.nic.in, www.indiaresults.com पर सुबह 9 बजे से परिणाम देखा जा सकेगा। रि-अपीयर के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 जून है। 100 रुपये विलंब शुल्क के साथ 27 जून, 300 रुपये विलंब शुल्क के साथ 4 जुलाई और एक हजार रुपए विलंब शुल्क के साथ 31 जुलाई तक आवेदन जमा कराए जा सकेंगे(दैनिक भास्कर,हिसार/भिवानी,31.5.12)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।