मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

31 मई 2012

राजस्थानःशिक्षक भर्ती परीक्षा 2 जून को, कार्मिकों, पर्यवेक्षकों के अवकाश निरस्त

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग (प्रारंभिक शिक्षा) की ओर से आयोजित तृतीय श्रेणी अध्यापक सीधी भर्ती परीक्षा-2012 का आयोजन 2 जून को किया जाएगा। परीक्षा दो चरणों में होगी। पहला चरण सुबह 9 से 11 बजे तक तथा दूसरा चरण दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक होगा। माध्यमिक शिक्षा विभाग-प्रथम की ओर से परीक्षा के लिए केंद्राधीक्षकों एवं पर्यवेक्षकों की नियुक्ति कर दी गई है। 

जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक-प्रथम की ओर से केंद्राधीक्षकों को आदेश जारी किए गए हैं कि 1 जून को वे स्वयं विद्यालय में उपस्थित रहें और स्टाफ को भी मौजूद रहने के लिए पाबंद करें। परीक्षा के कारण संबंधित कार्मिकों, पर्यवेक्षकों के अवकाश निरस्त किए गए हैं। परीक्षा में उपस्थित नहीं रहने वाले कर्मचारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।