मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

26 मई 2012

हिमाचलःआस्था, तनुजा, नागेंद्र और अनुपम बारहवीं के टॉपर

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने शुक्रवार को बारहवीं कक्षा का साइंस, आर्ट्स, कॉमर्स और वोकेशनल वर्ग का परिणाम घोषित कर दिया। बोर्ड के चेयरमैन बलराम शर्मा ने बताया कि परीक्षा में कुल 1,06,891 परीक्षार्थी बैठे थे, जिनमें से 65,747 परीक्षार्थी पास हुए। जबकि, 17,998 परीक्षार्थी की कंपार्टमेंट आई। परीक्षा परिणाम 61.51 फीसदी रहा। 

किस ग्रुप में कौन टॉपर साइंस ग्रुप: 
मेरिट में लड़कियों का दबदबा रहा है। साइंस में गल्र्स राजकीय सीसे स्कूल बिलासपुर की आस्था ठाकुर ने सर्वाधिक 474 अंक लेकर प्रदेश भर में प्रथम, डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल ऊना की मनप्रीत ठाकुर ने 472 अंकों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया। राजकीय सीसे स्कूल कोटली के दलीप कुमार और राजकीय गल्र्स सीसे स्कूल मंडी की नैंसी सिंह ने संयुक्त रूप से 468 अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया। 

कॉमर्स ग्रुप: राजकीय गल्र्स सीसे स्कूल की तनुजा कुमारी ने 458 अंक लेकर प्रदेश भर में प्रथम, डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल ऊना की राधा रानी ने 457 अंकों के साथ दूसरा, जबकि डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल ऊना की प्रिया सैनी ने 454 अंक लेकर प्रदेश भर में तीसरा स्थान हासिल किया है। 

आर्ट्स ग्रुप: एसवीपीएल गल्र्स राजकीय सीसे स्कूल घुमारवीं की छात्रा अनुपम ने 474 अंक लेकर प्रथम, राजकीय सीसे स्कूल टकोली की अलका शर्मा ने 439 अंक लेकर दूसरा और सीसे स्कूल मतलाहड़ की छात्रा कल्पना देवी ने 435 अंक लेकर प्रदेश भर में तीसरा स्थान हासिल किया। 

वोकेशनल ग्रुप:  राजकीय सीसे स्कूल बिलासपुर के नागेंद्र पाल ने 685 अंक लेकर प्रथम, राजकीय सीसे स्कूल जुब्बल की छात्रा खुशबू ने 677 अंक लेकर दूसरा और सीनियर सेकेंडरी स्कूल भंगरोटू की चंचल कुमारी ने 668 अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया। 

एक्सपर्ट्स से समझिए कैसा रहा रिजल्ट 
डॉ. ओपी शर्मा, पूर्व निदेशक, उच्च शिक्षा विभाग सुनील कुमार गुप्ता, पूर्व वीसी, एचपीयू आरएस गुप्ता, डीसी कांगड़ा 
रिजल्ट खराब, कारण ढूंढ़े सरकार 
उच्च शिक्षा विभाग में निदेशक के पद से सेवानिवृत्त हुए डॉ. ओपी शर्मा ने प्लस टू कक्षा के परिणाम को निराशाजनक बताया है। उन्होंने कहा कि ओवरऑल 61 फीसदी और वोकेशनल का रिजल्ट 40 फीसदी से कम रहा है। रिजल्ट खराब होने के कारणों को तलाशा जाना चाहिए, ताकि भविष्य में परीक्षा परिणाम को सुधारा जा सके। 

सरकारी स्कूल बेहतर 
इस बार सरकारी स्कूलों ने अपना प्रदर्शन बेहतर करते हुए सभी वर्गो में अपनी उपस्थिति शानदार तरीके से दर्ज की है। पहले विज्ञान व वाणिज्य संकाय मंे निजी स्कूलों का दबदबा रहता था, लेकिन सरकारी स्कूलों के बेहतर प्रदर्शन से सरकारी स्कूलों की शिक्षा पद्धति पर लोगों का विश्वास दोबारा मजबूत होगा। 

साइंस में पास परसेंटेज सबसे ज्यादा 
साइंस वर्ग में परिणाम प्रतिशतता सर्वाधिक 70.62 फीसदी रही, जबकि वोकेशनल में सबसे कम 35.72 फीसदी पास प्रतिशतता रही। वोकेशनल विषय में कुल 844 परीक्षार्थी बैठे थे, जिनमें से 299 पास हुए और 179 कंपार्टमेंट घोषित किए गए और परीक्षा परिणाम 35.72 फीसदी रहा। आर्ट्स विषय में 70174 परीक्षार्थी परीक्षा में बैठे, जिनमें 40 हजार 498 परीक्षार्थी पास, 13047 कंपार्टमेंट, जबकि पास प्रतिशतता 58.9 फीसदी रही। कॉमर्स के 15 हजार 209 परीक्षार्थियों में 9296 पास, 2372 कंपार्टमेंट और पास प्रतिशतता 61.46 रही। साइंस विषय के 22255 परीक्षार्थियों में 15654 पास, 2399 कंपार्टमेंट और पास प्रतिशतता 70.62 रही।

पुनर्मूल्यांकन के लिए 23 जून तक आवेदन 
बोर्ड के सचिव प्रभात शर्मा ने बताया कि जो परीक्षार्थी पुनर्मूल्यांकन या पुनर्निरीक्षण करवाना चाहते हैं, वे 23 जून तक आवेदन कर सकते हैं। विलंब शुल्क के साथ 17 अगस्त तक आवेदन किया जा सकता है। उन्होंने साफ किया कि इसके बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। 

छात्र ऐसे पता कर सकते हैं रिजल्ट 
बोर्ड के मुख्यालय के टेलीफोन नंबर 01892-242139, 242140, 242141, 242142, 242150, 242119, 242152 पर सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक रिजल्ट पता किया जा सकता है। इसके अलावा बोर्ड की वेबसाइट www.hpeducationboard.nic.in पर भी रिजल्ट उपलब्ध है(दैनिक भास्कर,धर्मशाला,26.5.12)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।