मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

05 जून 2012

डीयूःपहले दिन बिके 30,000 फॉर्म

दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए फॉर्म बिक्री के लिए 12 पोस्ट ऑफिस, 8 कॉलेज व 2 अन्य जगहों पर सेंटर बनाए गए थे। पहले दिन कुल मिलाकर 30250 सेंट्रलाइज्ड फॉर्म बिके। नॉर्थ कैंपस में सबसे ज्यादा स्टूडेंट्स पहुंचे। यूनिवर्सिटी सेंटर व कॉलेजों में 15,500 फॉर्म बिके जबकि पोस्ट ऑफिसों में 14,750 फॉर्म की बिक्री हुई।

नॉर्थ कैंपस में आर्ट फैकल्टी और मिरांडा हाउस में सेंटर बनाए गए थे। इन्हीं दो सेंटरों पर सबसे ज्यादा स्टूडेंट्स पहुंचे। फॉर्म के आंकड़ों को देखें तो आर्ट फैकल्टी से सबसे ज्यादा 4100 फॉर्म सेल हुए और मिरांडा हाउस से 3000 फॉर्म। साउथ कैंपस में डिप्टी डीन स्टूडेंट वेलफेयर ऑफिस से 1000 फॉर्म बिके। सबसे कम फॉर्म भगिनी निवेदिता कॉलेज से बिके, यहां पर स्टूडेंट्स ने केवल 127 फॉर्म ही लिए। पोस्ट ऑफिसों को देखें तो सबसे ज्यादा 1800 फॉर्म कालकाजी हेड ऑफिस से बिके और सबसे कम इंदप्रस्थ, हेड पोस्ट ऑफिस से बिके। यहां से स्टूडेंट्स ने 475 फॉर्म हासिल किए(नभाटा,दिल्ली,5.6.12)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।