मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

04 जून 2012

महाराष्ट्रः सीईटी के 50:50 फार्मूले को मान्यता

अगले साल से होने वाले इंजिनियरिंग-मेडिकल प्रवेश के लिए सी.ई.टी. और 12वीं कक्षा के मार्कों को बराबर का दर्जा देने पर सहमति हो गई है। उच्च शिक्षा सचिव संजय कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को आयोजित बैठक में इस फार्मूले को मान्यता दे दी गई। जल्द ही अंतिम मान्यता के लिए ये फार्मूला मंत्रिमंडल के सामने रखा जाएगा। 'एनबीटी' ने अपने पाठकों को पहले ही इस 50:50 फार्मूले की जानकारी दे दी थी। इसके अनुसार, राष्ट्रीय स्तर की सी.ई.टी. परीक्षा के 50 प्रतिशत अंक और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के 50 प्रतिशत अंक जोड़कर जो मेरिट बनेगा, उस आधार पर महाराष्ट्र के इंजिनियरिंग, मेडिकल और फार्मेसी कॉलेजों में एडमिशन मिलेगा। आई.आई.टी., एनआटी समेत देश भर के तकनीकी-मेडिकल कॉलेजों के लिए इस आधार पर प्रवेश मिल सकेगा। स्टूडेंट को 2012-13 के शैक्षणिक वर्ष के बाद अलग-अलग प्रवेश परीक्षाएं देने की जरूरत नहीं पड़ेगी(नभाटा,मुंबई,3.6.12)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।