मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

04 जून 2012

मुंबई विविःरेकॉर्ड 22 दिन में आया बी. एड रिजल्ट

ऐसा पहली बार हुआ है जब रेकॉर्ड 22 दिन के अंदर मुंबई यूनिवर्सिटी ने बीएड. का रिजल्ट घोषित किया है। पहले रिजल्ट आने में दो से तीन माह लग जाते थे। एग्जाम कंट्रोलर सुभाष देव ने कहा कि समय पर रिजल्ट घोषित होने के पीछे टीम वर्क है, जिसकी एक कड़ी हमलोग हैं। इस बार 7539 में से 7455 स्टूडेंट्स ने बी.एड का एग्जाम दिया। इनमें 6696 को पास घोषित किया गया। पास होने वालों में से 616 को 'ए', 2559 को 'बी', 2508 को 'सी', 960 को 'डी', 52 को 'ई', 270 को आरएलई और एक स्टूडेंट्स को आरसीसी मिला। फेल होने वाले स्टूडेंट्स की संख्या 488 हैं(नभाटा,दिल्ली,3.6.12)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।