मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

01 जून 2012

मध्यप्रदेशःपीईपीटी में हेमेंद्र टॉपर

मध्यप्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने गुरुवार को प्री-इंजीनियरिंग टेस्ट एवं फार्मेसी टेस्ट (पीईपीटी) 2012 का रिजल्ट घोषित कर दिया है। शिवपुरी के हेमेंद्र सिंह राणा 200 में से 174 अंक लेकर पहले स्थान पर रहे। ग्वालियर के आशीष गोयल ने मेरिट में पांचवां व दीपेंद्र पटेल ने सातवां स्थान हासिल किया। व्यापमं ने 20 मई को पीईपीटी परीक्षा ली थी। इसमें एक लाख १५ हजार छात्रों ने भाग लिया था। 

वे तीन बातें, जिसने हेमेंद्र को बनाया टॉपर 
1. मेहनत सफलता के लिए कड़ी मेहनत की । 
2. सहयोग : माता-पिता का भरपूर सहयोग और आशीर्वाद मिला। 
3. पिता का सपना : पिता राजेंद्र सिंह राणा का सपना पूरा करने की तैयारी की और इस मुकाम को पाया(दैनिक भास्कर,भोपाल,1.6.12)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।