मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

09 जून 2012

यूपीःहिंदी में फेल हो गए सवा तीन लाख परीक्षार्थी

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षा में इस साल हिंदी विषय में सवा तीन लाख परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण घोषित किए गए। लिहाजा ऐसे परीक्षार्थी पूरे परीक्षाफल में फेल हो गए हैं। हिंदी विषय का परीक्षाफल 90.87 फीसद रहा है। इस वर्ष हाईस्कूल में 37,10529 परीक्षार्थियों ने हिंदी विषय में पंजीकरण कराया था। इनमें से 35,73266 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए और 32,47160 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित किए गए। इस बार दसवीं की बोर्ड परीक्षा के लिए 37,41380 परीक्षार्थियों में 37,10529 ने हिंदी को बतौर विषय चुना। 30,851 ने हिंदी से परहेज किया। इसके अलावा वैकल्पिक हिंदी में 1393 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इनमें से 1273 परीक्षा में शामिल हुए, लेकिन 1142 परीक्षार्थी ही सफल हो सके। इस तरह 131 को हिंदी में असफल घोषित किया गया(दैनिक जागरण,इलाहाबाद,9.6.12)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।