मई माह के अंत से ही शहर में पारा दिनो-दिन बढ़ता जा रहा है, जो अब 48 डिग्री तक जा पहुंचा है। बड़े-बड़ों की हालत खस्ता कर देने वाले इस तापमान में स्कूल जाने वाले बच्चों का क्या हाल होता होगा, इस अंदाजा लगाना सहज है।
इसके बावजूद कुछ प्राइवेट स्कूलों के प्रबंधक शिक्षा विभाग के निर्देशों की धज्जियां उड़ाते हुए अब तक स्कूलों को खुला रखे हुए हैं। गर्मियों मद्देनजर विभाग ने एक जून से सभी स्कूलों में छुट्टियां कर दी हैं, लेकिन इन निर्देशों का पालन मात्र सरकारी स्कूलों में ही हुआ है। प्राइवेट स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को चिलचिलाती गर्मी में भी स्कूल जाना पड़ रहा है।
मई माह के अंत से ही शहर में पारा दिनो-दिन बढ़ता जा रहा है, जो अब 48 डिग्री तक जा पहुंचा है। बड़े-बड़ों की हालत खस्ता कर देने वाले इस तापमान में स्कूल जाने वाले बच्चों का क्या हाल होता होगा, इस अंदाजा लगाना सहज है।
इसके बावजूद कुछ प्राइवेट स्कूलों के प्रबंधक शिक्षा विभाग के निर्देशों की धज्जियां उड़ाते हुए अब तक स्कूलों को खुला रखे हुए हैं। गर्मियों मद्देनजर विभाग ने एक जून से सभी स्कूलों में छुट्टियां कर दी हैं, लेकिन इन निर्देशों का पालन मात्र सरकारी स्कूलों में ही हुआ है। प्राइवेट स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को चिलचिलाती गर्मी में भी स्कूल जाना पड़ रहा है।
कई स्कूलों में जेनरेटर तक नहीं
शहर में कई ऐसे स्कूल भी हैं, जिनमें जेनरेटर तक नहीं है। ऐसे में लाइट जाने पर बच्चों को गर्मी में ही बैठना पड़ता है। यही नहीं ऐसे स्कूलों की क्लासों में हवा निकासी का भी पूरा प्रबंध नहीं है, जो बच्चों के लिए और परेशानी खड़ी कर देता है।
रद्द हो सकती है मान्यता
पब्लिक इंस्ट्रक्शन (स्कूल) के डायरेक्टर ने एक से 30 जून तक गर्मियों की छुट्टियां करने के निर्देश दिए हैं, जो सरकारी व प्राइवेट दोनों तरह के स्कूलों पर लागू होते हैं। अगर कोई स्कूल इनका पालन नहीं करता तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई के निर्देश भी हैं। मान्यता तक रद्द की जा सकती है।
कार्रवाई होगी
मैंने सभी ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों की बैठक कर उन्हें निर्देश दे दिए हैं कि अगर एक से तीस जून के बीच कोई भी स्कूल खुला मिलता है तो उसकी रिपोर्ट उन्हें भेजें। लोग व परिजन भी ऐसे स्कूलों के बारे मुझे मेरे कार्यालय में बता सकते हैं। इस संबंध में उचित कार्रवाई की जाएगी।
सुनीता किरण, जिला शिक्षा अधिकारी (ए)
(मुनीष शर्मा,दैनिक भास्कर,अमृतसर,2.6.12)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।