राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 9 सितंबर को ली जाने वाली राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा 2012(आरटेट) के लिए ऑन लाइन आवेदन प्रक्रिया गुरुवार से शुरू हो रही है। 9 जुलाई तक आवेदन किए जा सकेंगे।
बोर्ड की ओर से गुरुवार से वेबसाइट की सभी लाइनें खोल दी जाएंगी। इसके लिए बोर्ड के सिविल लाइंस स्थित दफ्तर में तैयारियां अंतिम चरण में हैं। आरटेट समन्वयक व बोर्ड सचिव मिरजूराम शर्मा के मुताबिक ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 9 जुलाई है। परीक्षा शुल्क बैंक चालान के माध्यम से 14 जून से 9 जुलाई तक शाम 5 बजे तक जमा कराया जा सकेगा।
यह रहेगी व्यवस्था
बोर्ड ने इस बार चालान जमा कराने के लिए चार बैंकों में व्यवस्था की है। इनमें आईसीआईसीआई बैंक के साथ ही बैंक ऑफ बड़ौदा, बड़ौदा राजस्थान ग्रामीण बैंक और एसबीआई की विभिन्न शाखाएं शामिल हैं। आरटेट परीक्षा के लिए परीक्षा शुल्क पूर्व की भांति ही तय किया गया है। केवल एक स्तर की परीक्षा के लिए 400 रुपए और दोनों स्तर की परीक्षा के लिए 600 रुपए शुल्क होगा(दैनिक भास्कर,अजमेर,13.6.12)।
बहुत उपयोगी है आपका ब्लॉग। इस शमा को जलाए रखें।
जवाब देंहटाएंईद की दिली मुबारकबाद।
............
हर अदा पर निसार हो जाएँ...